किरण राव ने आजाद के जन्म से पहले 5 साल तक झेले थे मिसकैरिज, बोलीं बहुत सारी दिक्कतें थीं
- किरण राव और आमिर खान के बेटे आजाद का सरोगेसी से जन्म हुआ है। किरण ने बताया है कि उन्हें कंसीव करने में बहुत दिक्कतें थीं।
आमिर खान और किरण राव का तलाक हो चुका है। इसके बाद भी दोनों सुख-दुख में साथ दिखते हैं। दोनों साथ में बेटे आजाद की को-पेरिंटिंग कर रहे हैं। आमिर-किरण के बेटे की उम्र 12 साल है। उसका जन्म सरोगेसी से हुआ है। एक इंटरव्यू के दौरान किरण ने बताया कि कंसीव करने में उनको कितनी दिक्कतें आईं लेकिन सफलता नहीं मिली। किरण ने बताया कि बच्चे की परवरिश के लिए उन्हें करियर पर ध्यान न देने का जरा भी पछतावा नहीं है।
5 साल तक हुए मिसकैरिज
किरण राव के डायरेक्शन में बनी लापती लेडीज रिलीज हो चुकी है। फिल्म के लिए किरण को काफी तारीफ मिली। जूम से बातचीत में किरण राव ने आजाद के जन्म के बारे में बताया। वह बोलीं, जिस साल धोबी घाट बनाई उस साल आजाद का जन्म हुआ था। मैं बच्चा पैदा करने की बहुत कोशिश कर रही ती। 5 साल तक मेरे कई मिसकैरिज हुए, बहुत सारे पर्सनल और फिजिकल हेल्थ ईशूज थे।
शिद्दत से चाहती थीं बच्चा
किरण ने बताया, मुझे कंसीव करने में बहुत दिक्कतें आ रही थीं। मैं बच्चे के लिए बहुत उत्साहित थी तो जब आजाद पैदा हुआ तो... तो कोई फैसला लेना ही नहीं पड़ा। जाहिर सी बात है कि मैं अपना बच्चा बड़ा करना चाहती थी।
नहीं है पछतावा
किरण को मजबूरी में सरोगेसी का सहारा लेना पड़ा था। बता दें कि साल 2011 में किरण राव ने सरोगेसी से आजाद को जन्म दिया था। उस वक्त किरण राव की उम्र 37 साल थी। किरण ने इंटरव्यू में बताया कि आजाद के पैदा होने का वक्त उनकी जिंदगी का बेस्ट समय था। मुझे जरा भी पछतावा नहीं है कि 10 साल कोई फिल्म नहीं बनाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।