Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Early Films Are Problematic Says Imran Khan

आमिर की कुछ फिल्मों को इमरान ने बताया प्रॉब्लमैटिक, कहा- राजा हिंदुस्तानी देखकर तो…

इमरान खान अपने मामा आमिर खान से काफी इंस्पायर होते हैं। हालांकि उन्होंने आमिर के करियर की कुछ फिल्मों को प्रॉब्लमैटिक बताया है। उन्होंने राजा हिंदुस्तानी को लेकर भी कमेंट किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
आमिर की कुछ फिल्मों को इमरान ने बताया प्रॉब्लमैटिक, कहा- राजा हिंदुस्तानी देखकर तो…

आमिर खान के भांजे इमरान खान जो काफी समय से इंडस्ट्री से दूर हैं अब कमबैक करने का इंतजार कर रहे हैं। इमरान लास्ट साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म कट्टी बट्टी में नजर आए थे जिसमें उनके साथ कंगना रनौत लीड रोल में थीं। फिल्म हालांकि फ्लॉप थी। अब इमरान ने अपने मामा आमिर के प्रभाव के बारे में बात की है उनके करियर में। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आमिर की कुछ फिल्में हैं जो उन्हें पसंद नहीं हैं।

आमिर की फिल्मों पर क्या बोले इमरान

इमरान ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा, 'उनकी कुछ 90 के दशक की फिल्में हैं जिन्हें आप आधुनिक नजरिए से देखते हैं, तो वे समस्या पैदा करती हैं। कुछ मोमेंट्स हैं जो काफी अन्कम्फर्टेबल होते हैं। राजा हिंदुस्तानी जो काफी हिट थी उसे देखने में काफी अनकम्फर्टेबल हो जाता हूं। आप उसे देखते हो और चले जाते हो।'

बता दें कि आमिर की फिल्म राजा हिंदुस्तानी को धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में आमिर के साथ करिश्मा कपूर, सुरेश ओबेरॉय, जॉनी लीवर, फरीदा जलाल भी अहम रोल में थे।

आमिर से इंस्पायर

इमरान ने हालांकि करियर में आमिर के गाइडेंस की मदद पर बात की और कहा, 'अपने तरीके से मैं उनके द्वारा बहुत प्रेरित हूं। जीवन भर, जब भी मैं किसी दुविधा का सामना करता हूं तो मैं सोचता हूं कि आमिर क्या करते ऐसे में?'

ये भी पढ़ें:आमिर की फिल्म का वो हीरो जिसने मीट काटने का किया काम, छोड़ना चाहता था एक्टिंग

बता दें कि आमिर ने इमरान की कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है जैसे जाने तू या जाने ना जिसे काफी पसंद किया गया था और देली बेली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें