आमिर खान की बेटी आइरा बोलीं- पैरेंट्स के तलाक से बदल गई थी हमारी जिंदगी, कई बुरी...
आमिर खान की बेटी आइरा सोशल मीडिया पर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ओपनली बात करती रहती हैं। अब आइरा ने पैरेंट्स के तलाक पर बात की।
आमिर खान की बेटी आइरा ने अपने मेंटल हेल्थ स्ट्रग्ल्स के बारे में खुलकर बात की है। साथ ही यह भी बताया है कि उनके पैरेंट्स का तलाक कैसे उनके (आइरा) लिए चैलेंजिंग था। एक इंटरव्यू में आइरा खान ने अपनी मेंटल हेल्थ को मैनेज करने के बारे में बताया और कहा कि आखिर क्यों उनके पैरेंट्स खुद को दोषी समझते थे।
आइरा ने बताई अपनी स्टोरी
इरा मेंटल हेल्थ के बारे में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर चुकी हैं। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने उन्हें (आमिर) इस बारे में बताया था कि मैं इसे इंस्टाग्राम पर डाल रही हूं। जब मैंने अपने पैरेंट्स को बताया तो वे दोनों ही चिंतित हो गए। जब मैं 2018 में घर आई तो मैंने दवाएं शुरू कीं। उस समय के बारे में मैं कह सकती हूं कि दोनों पैरेंट्स काफी ज्यादा चिंतित थे क्योंकि वे अपने डर और चीजों में उलझे हुए थे और मैं ऐसी थी कि मैं बच्ची हूं और मुझे अभी मदद की जरूरत है। हम आपके डर और बाकी चीजों से बाद में भी डील कर सकते हैं।'
आमिर-रीना के तलाक पर बोलीं
बता दें कि आइरा, आमिर और रीमा का पहला बच्चा हैं। दोनों ने साल 1986 में शादी की थी और साल 2022 तक साथ रहे थे। इरा ने कहा, मेरे पैरेंट्स का तलाक एक दिन में नहीं हुआ। इसने सबकी जिंदगी बदल दी थी। कई अच्छी और बुरी चीजें हुई उस दिन से।
आइरा के अलावा आमिर और रीना का बेटा जुनैद भी है जिन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म महाराज से एक्टिंग डेब्यू किया है। वहीं आमिर का दूसरी पत्नी किरण राव के साथ बेटा आजाद है।
आइरा के बारे में बता दें कि उन्होंने नुपुर शिखरे ने इसी साल जनवरी में शादी की है। उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।