Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Daughter Ira Khan Reveals Nupur Shikhare Was Engaged To Someone Else When They First Met

आमिर खान की बेटी आइरा बोलीं, ‘जब वे पहली बार मिले थे तब नूपुर की सगाई किसी और के साथ हो चुकी थी'

  • आमिर खान की बेटी आइरा खान ने आस्क मी एनिथिंग सेशन में बताया कि जब वह नूपुर शिखरे से पहली बार मिली थी तब उनकी किसी और से सगाई हो चुकी थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 09:20 PM
share Share
Follow Us on

आमिर खान की बेटी आइरा खान ने अपने पति नूपुर शिखरे से जुड़ा हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। आइरा ने बताया कि जब पहली बार उनकी नूपुर से मुलाकात हुई थी तब वह सिर्फ 17 साल की थीं। आइरा ने ये भी बताया कि उस समय नूपुर की सगाई किसी और से हो चुकी थी। इतना ही नहीं, आइरा ने ये भी कहा कि उन्हें कभी-कभी गिल्ट होता है। किस बात का गिल्ट? आइए बताते हैं।

17 साल की थीं आइरा जब नूपुर से हुई थी उनकी मुलाकात

आइरा ने Reddit पर AMA (आस्क मी एनिथिंग) सेशन होस्ट किया। इस सेशन के दौरान एक यूजर ने आइरा से पूछा कि फिटनेस पर ध्यान देने वाले व्यक्ति के साथ रहने से उनकी फिटनेस पर क्या प्रभाव पड़ता है? इस पर आइरा बोलीं, “मैं और नूपुर वास्तव में मिले ही इसलिए थे क्योंकि वह मेरे फिटनेस ट्रेनर थे। तब मैं 17 साल की थी और नूपुर की किसी और से सगाई हो चुकी थी। हमने बहुत लंबे समय तक साथ में वर्कआउट किया। लेकिन, जब हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया तब हमने अनजाने में वर्कआउट करना बंद कर दिया।”

क्याें होता है आइरा को गिल्ट?

आइरा ने आगे कहा, “मुझे गिल्ट होता है। मैं बहुत अनफिट हूं और नूपुर बहुत फिट है। मैं पर्याप्त प्रयास नहीं कर रही हूं। नूपुर, मुझे ज्यादा फिट इंसान डिजर्व करता है। वह मुझसे कहता है कि ये सब मेरे दिमाग में है। लेकिन मुझे सच में ये फील होता है। मैं खुद से कहती हूं कि मैं बुरा फील कर सकती हूं, लेकिन मुझे इसका हल भी निकालना होगा। 4 साल हो गए हैं। मैंने अभी तक इस पर काम नहीं किया, लेकिन जब भी मैं इस पर काम करना शुरू करूंगी आपको जरूर बताऊंगी!!”

जनवरी में हुई है शादी

याद दिला दें, आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आइरा खान ने इस साल जनवरी में नूपुर शिखरे से शादी की है। उन्होंने 3 जनवरी के दिन मुंबई में अपनी शादी का पंजीकरण कराया और फिर कुछ दिनों बाद उदयपुर में शादी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें