Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Daughter Ira Khan Pens A Long Note She Talks About Feeling Scared And Alone In Her Latest Post Nupur Shikhar

शादी के 4 महीने बाद आमिर खान की बेटी आइरा के पोस्ट ने मचा दी सोशल मीडिया पर खलबली, कहा- 'मैं डरी हुई हूं क्योंकि...'

  • नुपूर और आइरा की ये शादी काफी चर्चा में रही है। इस शादी की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई हैं। इसी बीच अब आइरा का एक पोस्ट सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 April 2024 07:44 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की तरह ही उनकी बेटी आयरा खान भी हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। चार महीने पहले ही आइरा खान शादी के बंधन में बंधी हैं। आइरा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे संग सात फेरे लिए हैं। नुपूर और आइरा की ये शादी काफी चर्चा में रही है। इस शादी की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई हैं। इसी बीच अब आइरा का एक पोस्ट सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस पोस्ट को देखकर आइरा और आमिर के फैंस चिंता में आ गए हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है इस पोस्ट में...

'मैं डर रही हूं...' आखिर क्या है आइरा का ये पोस्ट

आइरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में आइरा ने लिखा है। इस पोस्ट में आइरा ने लिखा है, 'मैं डरी हूं। मैं अकेले रहने से डरती हूं। मुझे लाचार होने से डर लगता है। मैं दुनिया की हर बुरी चीज (हिंसा, बीमारी, बेरहमी) से डरती हूं।मैं खो जाने से डरती हूं। दर्द पाने से डरती हूं। चुप हो जाने से डरती हूं। हर दिन नहीं मुझे हंसते, काम करते, जीते दिखेंगे, लेकिन जब मुझे डर लगता है ये मुझे जकड़ लेता है।'

'मेरा ख्याल रखने के लिए लोग हैं'

आयरा ने अपने इस पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं भूल जाती हूं कि अगर मुझे कभी चोट लगती है तो मेरे आसपास लोग मेरा ख्याल रखने के लिए हैं। मैं भूल जाती हूं कि मैं खुद भी सक्षम हूं।' आइरा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर फैंस ही नहीं बल्कि आइरा के पति नुपूर शिखरे ने भी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस पर कमेंट कर नुपूर ने लिखा, 'मैं यहीं हूं।' नुपूर के इस कमेंट से साफ है कि वो आइरा की कितनी फिक्र करते हैं। इस पोस्ट पर अली फजल ने भी कमेंट किया है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें