Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir khan console daughter ira s mother in law in unseen video of the marriage see here

आमिर खान ने रोती हुई समधन को गले लगा कर करवाया चुप, वायरल हो रहा है शादी का अनदेखा वीडियो

  • अक्सर शादी के बाद लड़की के परिवार वालों को रोते हुए देखा गया है. लेकिन आयरा खान की शादी में उनकी सास बड़े परिवार से रिश्ता जोड़ कर रो पड़ी थीं. आमिर खान ने रोती समधन को गले लगा कर करवाया था चुप. वीडियो।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 May 2024 06:57 PM
share Share
Follow Us on

आज दुनियाभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी माओं को आज के दिन की बधाई देते हुए उनका शुक्रियादा कर रहे हैं। ऐसे में आमिर खान की समधन प्रीतम शिखरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो आमिर खान बेटी आयरा की रोती हुई सास को चुप करवाते दिख रहे हैं। दरअसल, ये वीडियो आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी का है। दोनों ने इस साल जनवरी में महाराष्ट्रियन और क्रिस्चियन रीतिरिवाज से शादी कर ली थी। शादी का एक अनदेखा वीडियो सामने आया है जिसमें प्रीतम शिखरे खान परिवार का थैंक्यू करते हुए रो पड़ी।

आमिर खान ने समधन को लगाया गले

मदर्स डे के मौके पर प्रीतम शिखरे ने बेटे नुपुर और बहू आयरा खान के साथ के कुछ खास पल शेयर किए हैं। इस वीडियो नुपुर और आयरा की शादी एक अनदेखा पल है जहां प्रीतम शिखरे खान परिवार से मिले इतने प्यार का शुक्रिया करती दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि जितना प्यार उनके बेटे को इस परिवार ने दिया है उतनी अच्छी किस्मत तो वो खुद अपने बेटे की नहीं लिख पातीं। बेटे बहू को आंखों के सामने देख प्रीतम स्पीच देते समय रो पड़ती है। ऐसे में अपनी रोती हुई समधन को संभालने के लिए आमिर खान स्टेज पर आते हैं और उन्हें गले लगा कर तसल्ली देते हैं। आमिर भी प्रीतम और उनके परिवार से बेटी आयरा को मिले इतने प्यार का शुक्रिया करते हैं। देखिये ये वीडियो-

शादी

बता दें, कोरोना काल में आयरा और नुपुर की मुलाकात हुई थी। दोनों नुपुर आमिर खान जैसे सुपरस्टार की बेटी को ऑनलाइन फिटनेस क्लासेज़ दिया करते थे। इसी दौरान दोनों को प्यार हुआ और 2023 में ग्रैंड सगाई। इस साल की शुरुआत में नुपुर और आयरा ने पहले रजिस्टर मैरिज की और फिर उदयपुर में ग्रैंड शादी। फ़िलहाल दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं और साथ में आगे बढ़ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें