Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Change Role in Ujjwal Nikam Biopic Now Rajkummar Rao Takes Front Seat

इस बायोपिक पर आमिर खान ने पीछे खींचे कदम! अब राजकुमार राव करेंगे इस स्टार वकील का किरदार?

  • आमिर खान और राजकुमार राव अब एक प्रोजेक्ट पर साथ में काम करते नजर आ सकते हैं। राजकुमार उस किरदार को करेंगे जिसे पहले आमिर कान को मौका मिला था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
इस बायोपिक पर आमिर खान ने पीछे खींचे कदम! अब राजकुमार राव करेंगे इस स्टार वकील का किरदार?

राजकुमार राव के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर गया है। बीते कुछ वक्त में उन्होंने 'स्त्री-2', 'श्रीकांत' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। लेकिन अब खबर है कि राजकुमार राव सुपरस्टार आमिर खान को एक फिल्म में रिप्लेस कर सकते हैं। आमिर खान बीते कुछ वक्त से भारत के कुछ सबसे जाने-माने वकीलों में से एक उज्जवल निकम की बायोपिक को लेकर सुर्खियो में हैं। आमिर खान पहले खुद यह किरदार निभाने को लेकर चर्चा में थे, लेकिन अब इस फिल्म का को-प्रोडक्शन संभालेंगे।

अब फिल्म का प्रोडक्शन संभालेंगे आमिर खान

आमिर खान ने इस फिल्म के अलावा 'मुंज्या' और 'स्त्री' जैसी फिल्में बना चुके दिनेश विजान भी इस फिल्म में बतौर प्रोड्यूसर मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ होंगे। मिड डे ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया, "दिनेश विजान राजकुमार राव के उज्जवल निकम का किरदार निभाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह इस किरदार में जरूरत के लायक इन्टेन्सिटी और आवेश लेकर आ सकते हैं। शुरुआती बातचीत काफी पॉजिटिन रही है।"

अब राजकुमार के हिसाब से लिखी जा रही स्क्रिप्ट

जानकारी के मुताबिक उज्जवल निकम की बायोपिक की शूटिंग जल्द ही शुरू की जा सकती है। हालांकि अभी तक कोई डेट फाइनल नहीं की गई है। फिल्म की टीम स्क्रिप्ट पर फिर से काम कर रही है क्योंकि अब इसे राजकुमार राव के स्टाइल में करना होगा। अब फिल्म की टोन पहले से कहीं ज्यादा रियलिस्टिक होगी क्योंकि चीजें ज्यादा गंभीर रखी जा सकती हैं। कोर्टरूम ड्रामा और राजनैतिक चीजों को ध्यान में रखते हुए मेकर्स हर पहलू पर अच्छी तरह काम करने की कोशिश कर रहे हैं।

अभी किस फिल्म पर काम कर रहे हैं राजकुमार?

वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव अभी विक्रमादित्य मोटवानी के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म में वह एक स्पोर्ट्समैन की भूमिका में नजर आएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार राव ने अपने आप को इस किरदार में पूरी तरह उतार लिया है जो कि फिजिकली और इमोशनली एक काफी डिमांडिंग स्क्रिप्ट है। राजकुमार राव को अगली फिल्म के लिए अपनी डेट्स पर काम करना होगा। बात उज्जवल निकम की बायोपिक की करें तो इसमें कई अहम केस रहे हैं, लेकिन फिल्म के लिए कौन सा उठाया जाएगा यह देखना अहम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें