Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Became Devdas After Divorce First Wife Reena Dutta Drank One Bottle Whiskey Was in Depression

आमिर पहली पत्नी से तलाक के बाद हो गए थे 'देवदास', 1 दिन में पी जाते थे एक बोतल शराब

  • बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कैसे अपनी पहली पत्नी से अलग होने के बाद वो बहुत ज्यादा शराब का सेवन करने लगे थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 10:16 AM
share Share
Follow Us on
आमिर पहली पत्नी से तलाक के बाद हो गए थे 'देवदास', 1 दिन में पी जाते थे एक बोतल शराब

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब वो रीना दत्ता से अलग हुए तो उन्हें कुछ भी समझ नहीं आता था। वो डिप्रेशन में चले गए थे और बहुत ज्यादा शराब पीने लगे थे। उन्होंने बताया कि वो अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। रीना दत्ता और आमिर खान की शादी 1986 में हुई थी। साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया था। 

रीना से अलग होने के बाद शराब पीने लगे थे आमिर खान

इंस्टेंट बॉलीवुड से खास बातचीत में आमिर खान ने बताया, "जब मेरा और रीना का रिश्ता टूटा, मैं दो से तीन साल तक शोक में था। मैं काम नहीं कर रहा था, स्क्रिप्ट्स नहीं सुन रहा था। मैं घर पर अकेला होता था और करीब डेढ़ साल तक मैंने खूब शराब पी।"

डिप्रेशन में चले गए थे आमिर खान

आमिर खान ने आगे बताया, "आपको जानकर हैरानी होगी, मैंने कभी शराब नहीं पी थी। अलग होने के बाद, मुझे पता नहीं था कि मैं क्या करूं। मैं रात को सो नहीं पाता था, और मैंने पीना शुरू कर दिया था। कभी नहीं शराब पीने वाला मैं, दिन में एक बोतल खत्म कर देता था। मैं देवदास जैसा हो गया था, जो अपने आप को तबाह करना चाहता था। मैंने ऐसा करीब डेढ़ साल तक किया। मैं डिप्रेशन में चला गया था।"

अब शराब का सेवन नहीं करते हैं आमिर खान

हालांकि, आमिर खान ने हाल ही में बताया था कि वो अब शराब का सेवन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, आपने जो खोया है, उसका सामना आपको करना पड़ता है। आपको मानना पड़ेगा है कि जो कभी आपका था, अब आपके पास नहीं है। ये भी मानना चाहिए कि जो था वो आपके लिए कितना अच्छा था, और आप उसे कितना मिस करेंगे जब वो आपके पास नहीं होगा।"

बता दें, रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी रचाई। इसके बाद, साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। हाल ही में आमिर खान ने अपने फैंस को अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें