Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Answers If He Will Get Married Third Time with Gauri Spratt

रीना और किरण के बाद क्या गौरी से शादी करेंगे आमिर खान? बोले- मैं तो 60 साल जैसा फील नहीं…

  • आमिर खान फिर एक बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन क्या वह गौरी के साथ शादी करने वाले हैं? सुनिए फ्यूचर प्लानिंग को लेकर क्या बोले मिस्टर परफेक्शनिस्ट।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
रीना और किरण के बाद क्या गौरी से शादी करेंगे आमिर खान? बोले- मैं तो 60 साल जैसा फील नहीं…

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियो में हैं। आमिर खान ने खुद इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह गौरी स्प्रैट के साथ रिलेशनशिप में हैं। तो क्या आमिर खान अब तीसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं? मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपने 60वें जन्मदिन से पहले मीडिया से मिले तो उन्होंने बातचीत के दौरान इस सवाल का भी जवाब दिया। आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। तकरीबन 16 साल तक शादी के बंधन में रहने के बाद दोनों अलग हो गए और फिर आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी कर ली। फिर 16 साल बार आमिर खान ने किरण राव से भी तलाक ले लिया।

क्या तीसरी बार शादी करेंगे आमिर खान?

अब जब आमिर खान तीसरी बार रिलेशनशिप में हैं, तो क्या वह गौरी से शादी करेंगे? इस सवाल के जवाब में आमिर खान ने कहा, "पता नहीं अब 60 की उम्र में मुझे शादी शोभा देती है या नहीं। मेरे बच्चे बहुत खुश हैं। गौरी और मैं बीते 18 महीनों से कमिटेड हैं और सीरियस रिलेशनशिप में हैं, जिसकी वजह से हमारी जिंदगी में बहुत खुशी और सुकून आया है। मैं खुशकिस्मत रहा हूं कि मेरी जिंदगी में मुझे बहुत मजबूत रिश्ते मिले हैं। पहले रीना और मैंने 16 साल साथ बिताए और फिर किरण और मैं 16 साल तक साथ रहे। अब इतने सालों के बाद भी हम साथ हैं।"

"मैं तो खुद को 60 साल जैसा फील नहीं करता"

आमिर खान ने कहा कि उन्होंने उनसे (रीना और किरण) से बहुत कुछ सीखा है और अब गौरी के साथ वह खुद को सेटल फील करते हैं। आमिर खान ने मीडिया की टांग खींचते हुए कहा, "देखा, आप लोगों पता नहीं चला कि हम साथ हैं। क्योंकि मैं उससे मिलने के लिए बेंगलुरू जाया करता था।" आमिर खान ने कहा कि आखिरकार भुवन को उसकी गौरी मिल ही गई। मालूम हो कि फिल्म लगान में उनके किरदार का नाम भुवन था और उनकी पार्टनर का गौरी। आमिर खान ने अपनी उम्र को लेकर मजाक करते हुए मीडिया से कहा, "मैं तो खुद को 60 साल जैसा फील नहीं करता। अब 16 साल का हो गया हूं मैं।"

गौरी एक दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं

बातचीत के दौरान यह भी पता चला कि आमिर खान और गौरी एक दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं लेकिन अब जब दोनों ही सिंगल हैं तो दोनों ने एक दूसरे में अपना सुकून तलाशा। आमिर ने बताया कि गौरी बेंगलुरू से हैं और उन्हें बॉलीवुड के बारे में खास जानकारी नहीं है। यही वजह थी कि वह उनके सुपरस्टार वाले औरा को लेकर खास इंप्रेस नहीं थीं। आमिर ने बताया कि एक दूसरे को लंबे वक्त से जानने के बावजूद वह दोनों करीब 6 महीने पहले ही एक दूसरे से मिले हैं। दोनों की लव स्टोरी आगे किस तरह बढ़ेगी यह तो वक्त ही बताएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।