Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Advised Tiger Shroff Before His Debut in Heropanti

आमिर खान ने टाइगर श्रॉफ को उनके डेब्यू से पहले किया था गाइड, इसलिए नहीं बने थे कपिल शर्मा के शो हिस्सा

  • जैकी श्रॉफ की एक रिक्वेस्ट पर टाइगर को एक्टिंग के लिए गाइड करने लगे थे आमिर खान, ऐसे निभाई अपनी दोस्ती।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 April 2024 08:58 AM
share Share
Follow Us on

कपिल शर्मा शो पर पहली बार आमिर खान की मौजूदगी ने फैंस को खुश कर दिया था। पिछले कई सालों की रिक्वेस्ट के बाद आमिर पहली बार कपिल के शो का हिस्सा बने और जो उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े खुलासे किए। अपनी बातचीत के दौरान एक्टर ने जैकी श्रॉफ के साथ अपने खास रिश्ते के बारे में बात की। दोनों ने फिल्म रंगीला में साथ काम किया था और इनके बीच दोस्ती इतनी गहरी है कि टाइगर श्रॉफ के डेब्यू से पहले आमिर ने ही दोस्त के बेटे को गाइड किया था। ये खुलासा शो के दौरान खुद आमिर खान ने किया।

आमिर खान थे टाइगर श्रॉफ के मेंटर

जब कपिल शर्मा ने आमिर से पूछा कि उनका बेटा जुनैद फिल्मों में कदम रखने वाला है। ऐसे में बच्चे कभी उनसे सलाह लेते हैं? इसके जवाब में आमिर ने कहा कि उनके तीनों बच्चे उनकी नहीं सुनते हैं। लेकिन दोस्त जैकी श्रॉफ ने बेटे टाइगर के डेब्यू से पहले उन्हें गाइड करने के लिए कहा था जो उन्होंने किया था। आमिर की गाइडेंस और सलाह के बाद टाइगर फिल्म हीरोपंती में नज़र आए थे। फिल्म हिट हुई और उस समय टाइगर का करियर इंडस्ट्री में चल पड़ा। हालांकि, अब वो लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं।

इसलिए बने कपिल के शो का हिस्सा

आमिर खान ने ये भी बताया कि वो इतने सालों में शो का हिस्सा क्यों नहीं बने। और अब उन्हें क्यों आए हैं। एक्टर ने कहा उनके पिछले कुछ साल बहुत बुरे गुजरे हैं। उनकी दोनों बड़े बजट की फिल्में ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान और लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह से फ्लॉप रही। ऐसे डिप्रेस्ड दिनों में एक्टर परिवार के साथ बैठ कर कपिल शर्मा का शो देखते थे। इसी शो ने उन्हें बुरे वक्त में भी हंसाया। इसलिए इतने सालों बाद वो कपिल के शो का हिस्सा बन पाए और उनका शुक्रियादा भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें