Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुड70th National Film Awards Mithun Chakraborty Dadasaheb Phalke Award Rishab Shetty Best Actor

मिथुन को दादा साहब फाल्के, ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर; देखें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

  • 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला, जबकि ऋषभ शेट्टी को कांतारा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान दिया गया। कई भाषाओं की फिल्मों को पुरस्कार मिला।

Prabhash Jha लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 07:25 PM
share Share

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड के जाने-माने एक्ट मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार, जबकि कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी को बेस्ट ए्क्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में विभिन्न भाषाओं में की सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्मों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सम्मानित किया। यह पुरस्कार 1 जनवरी से 31 दिसंबर, 2022 तक सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफाइड फिल्मों को दिए गए हैं।

'पहले भगवान से बहुत शिकायत थी'

मिथुन चक्रवर्ती हाथ में प्लास्टर पहने सेरेमनी का हिस्सा बने थे। उनके फिल्मी सफर की यादगार झलक दिखाई जाने के बाद उन्हें सम्मान देने के लिए मंच पर बुलाया गया। मिथुन अपने सहायक का सहारा लेते हुए मंच तक पहुंचे और राष्ट्रपति ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया फिर प्रशस्ति से नवाजा। फिल्मों में मिथुन चक्रवर्ती के योगदान के लिए विज्ञान भवन में स्टैंडिंग ओवेशन दी गई। सम्मान पाकर भावुक मिथुन ने कहा, "आप सभी के आशीर्वाद से मैं एक बार फिर इस मंच पर पहुंचा हूं। मुझे कोई चीज आसानी से नहीं मिली, मैंने बहुत संघर्ष कियाहै। आज यह पुरस्कार प्राप्त करने के बाद मैंने शिकायत करना छोड़ दिया है। भगवान का धन्यवाद, उन्होंने मुझे सबकुछ ब्याज सहित वापस दिया है।" उन्होंने कहा कि हमारे देश में कई प्रतिभाशाली लोग हैं, लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि भले ही आपके पास पैसे न हों पर आशा मत खोइए। सपने देखते रहिए। सोइए, पर अपने सपनों को सोने मत दीजिए।

ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का पुरस्कार अपने नाम किया है। उन्हें उनकी फिल्म 'कांतारा' के लिए यह अवॉर्ड मिला है। मलयालम भाषा की फिल्म 'आट्टम' ने बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता, जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान नित्या मेनन और मानसी पारेख ने साझा किया। तिरुचित्राबलम में नित्या मेनन और कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख ने यह अवॉर्ड जीता। बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार सूरज बड़जात्या को फिल्म 'ऊंचाई' के लिए दिया गया। नीना गुप्ता को फिल्म 'ऊंचाई' के लिए ही बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार पवन मल्होत्रा को फिल्म 'फौजा' के लिए दिया गया

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की पूरी लिस्ट

बेस्ट एंटरटेनिंग फीचर फिल्म कंतारा चुनी गई, जबकि स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मनोज बाजपेयी को फिल्म गुलमोहर के लिए दिया गया। बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का पुरस्कार श्रीपत को मलयालम फिल्म मल्लिकापुरम के लिए दिया गया। बेस्ट फीचर फिल्म (हिंदी) के लिए गुलमोहर, बेस्ट फीचर फिल्म (तेलुगू) के लिए कार्तिकेय 2 को और बेस्ट फीचर फिल्म (तमिल) के लिए पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 को पुरस्कार मिला। विशाल भारद्वाज को नॉन-फीचर फिल्म 'फुर्सत' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित बॉम्बे जयश्री ने 'सौदी वेल्लाका सीसी के गीत 'चायुम वेयिल' के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार जीता। दिग्गज सिनेमैटोग्राफर रवि वर्मन को मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन' के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार मिला। एआर रहमान को मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन-पार्ट-1' के लिए और प्रीतम को 'ब्रह्मास्त्र-पार्ट 1' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का पुरस्कार दिया गया।

आईना बेस्ट नॉन फीचर फिल्म

बेस्ट फीचर फिल्म (राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरण मूल्यों को प्रमोट करने वाली) के लिए कच्छ एक्सप्रेस को, बेस्ट फिल्म (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक) के लिए ब्रह्मास्त्र को, बेस्ट फिल्म क्रिटिक के लिए दीपिक दुआ को पुरस्कार मिला। वहीं बेस्ट बुक ऑन सिनेमा के लिए अनिरुद्ध भट्टाचार्य को उनकी किताब 'किशोर कुमार- द अल्टीमेट बायोग्राफी' के लिए पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ नॉन फीचर फिल्म के लिए 'आईना' को पुरस्कृत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें