Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुड3 idiots R Madhvan Scene inspired by real life Director Rajkumar Hirani life

3 Idiots में आर माधवन का ये सीन रीयल लाइफ से था प्रेरित, डायरेक्टर ने खोला राज

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 3 इडियट्स को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला था। इस फिल्म को आज भी लोग पसंद करते हैं। अब फिल्म के डायरेक्टर ने बताया है कि फिल्म का एक सीन उनकी रियल लाइफ से प्रेरित है। आइए जानते हैं कौन सा है वो सीन।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 May 2024 11:40 AM
share Share

आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी की फिल्म 3 इडियट्स हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में बनी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है। साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म को आज भी बेहद पसंद किया जाता है। यह फिल्म आपको हंसाती है, रुलाती और सोचने पर मजबूर करती है। अब इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने फिल्म को लेकर एक राज खोला है। इस फिल्म का एक सीन डायरेक्टर की असल लाइफ से प्रेरित है।

आर माधवन का ये सीन रियल लाइफ से है प्रेरित

कोलकाता में एक इवेंट के दौरान, राजकुमार हिरानी ने अपने निजी जीवन से जुड़ी कुछ बातें साझा कीं। साथ ही, उन्होंने उनके करियर को आकार देने वाले महत्वपूर्ण पलों के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान राजकुमार हीरानी ने बाताया कि फिल्म का वो सीन जहां आर माधवन अपने पिता से बताते हैं कि उन्हें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बनना है, वो राजकुमार हिरानी की रियल लाइफ से प्रेरित है।

चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रहे थे हिरानी

राजकुमार हिरानी ने बताया कि शुरू में वो इंजियनरिंग करना चाहते थे, लेकिन अपने अंकल की सलाह पर उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई शुरू की। इसके बाद, उन्हें जल्द ही ये अंदाजा हो गया कि सीए बनना उनका असल पैशन नहीं है और उन्होंने बड़ी हिम्मत से अपने पिता से ये बात कही। राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म में फरहान (आर माधवन) और उनके पिता के बीच हुई बातचीत को उनके जीवन की इस असल घटना पर फिल्माया है।

बता दें, 3 इडियट्स के उस सीन को बेहद ज्यादा पंसद किया जाता है। वो सीन किसी को भी इमोशनल कर सकता है। राजकुमार हिरानी ने कहा कि मैनें हिम्मत जुटा के अपने पिता से कहा कि मैं सीए नहीं कर पाउंगा। तब उन्होंने मुझे उनके साथ काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि मैं आपको बता नहीं सकता कि पिता के वो शब्द सुनकर मुझे कितनी खुशी हुई थी और राहत मिली था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें