Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुड20 Years of Hum Tum Rani Mukherji was uncomfortable kissing Saif Ali Khan Calls it worst kiss in history of Cinema

Hum Tum: सैफ अली खान को किस नहीं करना चाहती थीं रानी मुखर्जी, किसिंग सीन से पहले ऐसा था हाल

Hum Tum 20 Years: सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म 'हम तुम' को 28 मई को 20 साल पूरे हो गए। आज हम आपके लिए इस फिल्म के शूट से जुड़ा मजेदार किस्सा लेकर आए हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 May 2024 03:35 PM
share Share
Follow Us on

यशराज फिल्म्स द्वारा निर्देशित फिल्म 'हम तुम' को 20 साल पूरे हो गए हैं। जब फिल्म रिलीज हुई थी तब इसे दर्शकों से मिले-जुले रिव्यूज मिले थे। हालांकि, आज भी यह फिल्म यंग जनरेशन को बेहद पसंद है। फिल्म के 20 साल पूरे होने पर हम आपको बता रहे हैं एक मजेदार किस्सा। 

किसिंग सीन करने में हिचकिचा रही थीं रानी

फिल्म के सालों बाद, सैफ अली खान ने फिल्म के शूट के वक्त का मजेदार किस्सा बताया है। सैफ अली खान ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में मेरा और रानी का जो किसिंग सीन है, उसे करने में एक्ट्रेस हिचकिचा रही थीं। 

आदित्य चोपड़ा चाहते थे प्रॉपर किसिंग सीन

सैफ अली खान ने बताया कि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा (रानी मुखर्जी के पति) चाहते थे एक प्रॉपर किसिंग सीन चाहते थे, लेकिन रानी वो सीन करने में बहुत नर्वस थीं। रानी मुखर्जी ने सैफ को किसिंग सीन करने के लिए मना करने को भी कहा था। सैफ ने कहा कि वो अब भी इस बात पर हंसते हैं। 

सैफ और रानी ने सुनाया मजेदार किस्सा

वहीं, यश राज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया गया था। इस वीडियो में सैफ अली खान ने रानी मुखर्जी के साथ उस किसिंग सीन को सिनेमा के इतिहास की सबसे खराब किस बताया था। उस वीडियो में रानी मुखर्जी सैफ से पूछती नजर आती हैं, "क्या आपको याद है हम किसिंग शॉट करने से कितने डरे हुए थे?" सैफ ने जवाब दिया, 'मुझे याद है कि आप किसिंग शॉट देने से कितने डरी हुई थीं।' 

सैफ आगे कहते हैं कि उस दिन मैं सेट पर पहुंचा, और रानी उस दिन मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार कर रही थीं, पूछ रही थीं कि मैं कैसा हूं? से ड्राइव कैसी रही? क्या हो रहा है? सैफ ने कहा कि रानी अच्छा व्यवहार कर रही थी क्योंकि वह सीन करने से पीछे हटना चाहती थीं और वो मुझे इस चीज के लिए कनवेंस करना चाहती थीं कि मैं किसिंग सीन करने मना कर दूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें