Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुड12 years of vicky donor ayushmann khurrana shares instagram post asks fans to name anime version of film

12 Years of Vicky Donor: विकी डोनर के 12 साल, आयुष्मान खुराना ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, फैंस से पूछा ये सवाल

आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की फिल्म 'विकी डोनर' को 12 साल हो गए। इस खास मौके पर आयुष्मान खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसी के साथ, आयुष्मान खुराना ने अपने फैंस से एक सवाल भी पूछा है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 April 2024 11:14 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने आज से 12 साल पहले 20 अप्रैल को शूजित सिरकार की फिल्म 'विकी डोनर' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। 'विकी डोनर' के 12 साल पूरे होने पर आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

आयुष्मान खुराना ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, फिल्म के 12 साल पूरे होने पर आयुष्मान खुराना के एक फैन पेज ने फिल्म का एक एनीमे एडिट बनाया है जिसे आयुष्मान खुराना ने शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने लिखा, "12 साल...ये विश्वास करना कठिन है कि समय कैसे बीत जाता है! विकी डोनर ने मुझे एक एक्टर/स्टार के रूप में कन्वेअन्स किया है। और आप सभी को इसकी सालगिरह को इतनी रचनात्मकता के साथ मनाते हुए देखना दिल को छू लेने वाला है। यह उस जादू के लिए जो आप मेरी यात्रा में लेकर आए हैं!"

आयुष्मान खुराना ने फैंस से पूछा सवाल

आयुष्मान खुराना ने इसी के साथ फैंस से सवाल भी किया है कि अगर विकी डोनर एक एनीमे होती, तो आप इसे क्या नाम देते?

अगर आयुष्मान खुराना के काम की बात की जाए तो मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर इस वक्त डायरेक्टर अनीस बज्मी के साथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर बातचीत में हैं। इस फिल्म का टाइटल 'भूतियापा' है। इसके अलावा, फिल्म की बाकी डिटेल्स को लेकर अभी काम किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें