Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bollywood Kissa Salim Khan talks about the times when Salman Khan was in jail they called him qaidi number 343

‘कैदी नंबर 343…’, जब जेल में बंद सलमान खान को देख रो पड़ी थीं मां, सलीम खान ने सुनाया था वो इमोशनल किस्सा

  • Bollywood Kissa: सलीम खान ने अपने पुराने इंटरव्यू में उस समय के बारे में बात की थी जब सलमान खान जेल में थे। आइए आपको बताते हैं कि सलीम खान ने क्या कहा था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 May 2024 04:41 AM
share Share

सलीम खान का साल 2019 का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में सलीम खान उस समय की बात करते हुए नजर आ रहे हैं जब उनका बेटा और बॉलीवुड का सुपरस्टार सलमान खान ‘हिट एंड रन केस’ की वजह से जेल में था। वह बात करते-करते इमोशनल हो गए थे और बता रहे थे कि जब वह सलमान से मिलने जेल गए थे तब क्या हुआ था। पढ़िए उनका पूरा इंटरव्यू।

पानी पीते वक्त गिल्ट होता था- सलीम

सलीम ने नीलेश मिश्रा को दिए इंटरव्यू में कहा था, “एक्सीडेंट के केस में उसको 18 दिन की जेल हुई थी। बेल मिलने से पहले वह 18 दिनों तक जेल में था। कानून में ये प्रावधान ही नहीं है कि एक बच्चे को अगर सजा होती है तो उसकी मां को कितनी परेशानी होती है। उसने क्या किया है? कानून में ये प्रावधान ही नहीं है कि इसकी मां को या इसके बाप को तकलीफ होगी तो इसे सजा नहीं मिलनी चाहिए। हमें पानी पीते वक्त गिल्ट होता था, रात को एसी चलाते वक्त गिल्ट होता था क्योंकि उसने बताया था कि वहां सिर्फ एक गलीचा बिछा देते हैं और कोई पंखा वांखा होता है।”

सलमान की आंखों में आंसू थे- सलीम

उन्होंने सलमान से हुई मुलाकात के बारे में भी खुलकर बात की। वह बोले, “कैदी नंबर 343, जब मैं जोधपुर गया था तब वे कैदियों के बारे में बात कर रहे थे। लोगों ने मुझसे कहा, 'हुकुम आप बैठो' और फिर वह बात करने लगे कि 'जाओ 343 को ले आओ, 343 आ गया। जब वो आया तब मुझे पता चला कि 343 कोई और नहीं बल्कि सलमान हैं। बाल बढ़े हुए थे, दाढ़ी बढ़ी हुई थी। मैंने सलमा को कहा था कि रोना मत, लेकिन मां से कहां कंट्रोल होता है। वह सलमान को देख रो पड़ीं। उस वक्त उसके (सलमान) भी आंखों में आंसू थे। उसे लग रहा था कि उसने हमें बहुत दुख दिया है।”

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख