Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bollywood Kissa Helen REVEALED she used to HIDE her face from salman khan mom Salma Khan amidst affair with Salim Khan

सलीम खान की पहली पत्नी से डरती थीं हेलेन, बोलीं- मैं सलमा के सामने अपना चेहरा छुपा लेती थी, ताकि…

Bollywood Kissa: सलीम खान के इंटरव्यू के वायरल होने के बाद अब हेलेन का इंटरव्यू वायरल हो रहा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 May 2024 04:19 PM
share Share
Follow Us on

सलीम खान ने दो शादियां की हैं। पहले उन्होंने सलमा खान से निकाह किया, फिर चार बच्चों (सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलवीरा खान) के जन्म बाद हेलेन से ब्याह किया। हेलेन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह सलीम खान को डेट कर रही थीं तब वह उनकी पहली पत्नी सलमा से बहुत डरती थीं।

हेलेन ने बताया किस्सा

हेलेन ने अरबाज खान के चैट शो "द इनविंसिबल्स" के एक एपिसोड के दौरान बताया था कि वह सलमा के सामने अपना मुंह छुपा लेती थीं। हेलेन ने कहा था, "शुरुआत में, मैं क्या करती थी, जब भी मुझे बैंडस्टैंड से गुजरना पड़ता था, और मुझे पता चलता था कि सलमा बालकनी में खड़ी है तो मैं तुरंत नीचे झुक जाती थी, अपना चेहरा छुपा लेती थी, ताकि वह मुझे न देखें और सोचें कि घर के पास खाली गाड़ी खड़ी है। मैं उनकी इतनी इज्जत करती थी और आज भी करती हूं।”

सलमा के बारे में की बात 

सलमा के बारे में बात करते हुए हेलन ने यह भी कहा था कि 'उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा होगा। किस्मत ने मुझे आपके सलीम के करीब ला दिया, और सलमा बहुत अच्छी हैं...मैं कभी भी सलीम को उनके परिवार से अलग नहीं करना चाहती थी और न खुद परिवार से दूर जाना चाहती थी।' 

अरबाज ने बताया कि अब कैसा है दोनों का रिश्ता?

इस पर अरबाज ने अपनी ऑडियंस को बताया कि समय के साथ उनकी मां सलमा और आंटी हेलेन के रिश्ते काफी अच्छे हो गए हैं। अब अगर किसी पार्टी में आंटी हेलेन नहीं आती हैं तो मां सलमा सबसे पहले उन्हें फोन करती हैं और जिद करके बुलाती हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें