Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bollywood Actress Jacqueline Fernandez 17 storey building in Mumbai catches fire no injuries says Reports

Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडिस की बिल्डिंग में लगी आग, साल 2023 में ही खरीदा था ये आलीशान 5BHK

Jacqueline Fernandez: बुधवार की रात मुंबई के नरगिस दत्त रोड पर स्थित 17 मंजिला इमारत में आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीप फर्नांडिस इसी बिल्डिंग में रहती हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 March 2024 06:40 AM
share Share
Follow Us on

मुंबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मुंबई के नरगिस दत्त रोड पर स्थित 17 मंजिला इमारत का है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि इमारत की 13वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई है और फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस 17 मंजिला इमारत में एक घर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का भी है। उन्होंने यह आलीशान 5बीएचके पिछले साल ही खरीदा था।

रात आठ बजे लगी थी आग

यह बांद्रा वेस्ट के पाली हिल इलाके में स्थित नवरोज हिल सोसायटी का वीडियो है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में कामयाब हुई है और अभी तक किसी के भी घायल होने की कोई घटना सामने नहीं आई है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह आग कथित तौर पर 13वीं मंजिल के 5बीएचके के किचन में लगी है। वहीं नगर निकाय अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि यह आग रात करीब आठ बजे लगी थी।''

दुबई में हैं एक्ट्रेस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग के समय जैकलीन अपने घर पर नहीं थीं। वह इस वक्त अपने किसी काम के चलते दुबई गई हुई हैं। बता दें, वह जल्द ही अक्षय, रवीना टंडन, दिशा पाटनी, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, तुषार कपूर, राजपाल यादव, परेश रावल, सुनील शेट्टी और लारा दत्ता कुमार के साथ 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगी। यह फिल्म 20 दिसंबर के दिन रिलीज होगी और इसे अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें