Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bollywood Actress Ileana D Cruz Good News Pregnant Second Time midnight cravings Kurkure and chocolate

दूसरी बार मां बनने जा रहीं इलियाना डिक्रूज, फैंस के साथ इस अंदाज में शेयर की खुशखबरी

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके फैंस को बताया कि वो दूसरी बार मां बनने जा रही हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
दूसरी बार मां बनने जा रहीं इलियाना डिक्रूज, फैंस के साथ इस अंदाज में शेयर की खुशखबरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के घर नन्हा मेहमान आनेवाला है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस को बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं। इलियाना डिक्रूज दूसरी मां बनने जा रही हैं। जनवरी 1 को अपने फैंस को न्यू ईयर विश करने के लिए इलियाना ने एक वीडियो पोस्ट किया था। उस वीडियो में इलियाना ने हिंट किया था कि वो प्रेग्नेंट हैं। अब इलियाना ने अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म कर दी है।

दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं इलियाना डीक्रूज

शनिवार को इलियाना ने अपनी स्टोरी पर कुरकुरे और एक टम्स का पैकेट शेयर किया। इस तस्वीर के साथ इलियाना ने कैप्शन लिखा- "मुझे बताई आप प्रेग्नेंट हैं, बिना ये कहे कि आप प्रेग्नेंट हैं।" इसी के साथ इलियाना ने कंफर्म कर दिया की वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं।

इलियाना का पोस्ट

इस रील से शुरू हुई थी प्रेग्नेंसी की चर्चा

इलियाना ने न्यू ईयर पर जो वीडियो शेयर किया था उसमें उनके बेटे कोआ फीनिक्स डोलन और पति माइकल डोलन के साथ बिताए कुछ खूबसूरत पलों की झलक दिखाई थी। इस क्लिप में इलियाना एक जगह पर भावुक नजर आती हैं, साथ ही उनके हाथ में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट थी। इस वीडियो के बाद ही चर्चा हो रही थी कि इलियाना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, इलियाना ने उस वक्त प्रेग्नेंसी कंफर्म नहीं की थी।

 

इलियाना डिक्रूज ने साल 2023 में माइकल डोलन से शादी रचाई थी। इलियाना ने 1 अगस्त, 2023 को अपने बेटे का स्वागत करते हुए उसकी पहली तस्वीर शेयर की थी। अब वो दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। इलियाना के काम की बात करें तो पिछले साल उनकी फिल्म दो और दो प्यार रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विद्या बालन भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।

 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें