Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़bobby deol tells reaction of dharmendra after seeing animal social media

एनिमल देख जब बॉबी पर दर्शकों ने लुटाया प्यार, घर पहुंचते ही धर्मेंद्र बोले- लोग तो तेरे…

  • बॉबी देओल की एनिमल देखकर सबका अलग-अलग रिएक्शन रहा। अब उन्होंने बताया कि है कि पिता धर्मेंद्र उनसे क्या बोले थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 March 2024 10:21 AM
share Share
Follow Us on

देओल फैमिली के लिए बीता साल काफी अच्छा रहा। सनी की गदर के बाद एनिमल में बॉबी देओल का परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीतने वाला था। बॉबी ने छोटा लेकिन दमदार रोल निभाया था और थिएटर्स में उन्हें खूब सीटियां मिलीं। बॉबी के डैड धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बॉबी ने बताया कि उन्होंने जब लोगों का रिस्पॉन्स देखा तो क्या बोले।

धर्मेंद्र का था ये रिएक्शन

बॉबी देओल की फिल्म एनिमल बीते साल रिलीज हुई और अब तक आए दिन सुर्खियों में रहती है। फिल्म के सीक्वल पर भी काम हो रहा है। अभी सस्पेंस बना हुआ है कि बॉबी इसमें दिखाई देंगे या नहीं। फिल्म देखने वालों ने बॉबी को खूब प्यार दिया। अब जूम टीवी से बातचीत में बॉबी ने अपने पिता का रिएक्शन बताया है। बॉबी बोले, जब एनिमल रिलीज हुई और मैं घर आया, मेरे डैड मुझसे बोले, क्योंकि उन्हें सोशल मीडिया से प्यार है- 'सब लोग तेरे दीवाने हो रहे हैं'। मैंने कहा, पापा मैं आपका बेटा हूं, दीवाने नहीं तो क्या होंगे। मेरे लिए यह पल बेहद खास था।

बॉबी ने इंडस्ट्री की तारीफ की

बॉबी ने यह भी बताया कि इंडस्ट्री का हर शख्स भले ही उन्हें फोन करके बधाई न दे पाया हो लेकिन वह इसके लिए शुक्रगुजार हैं। उन्होंने बताया कि एनिमल रिलीज के बाद उन्हें इंडस्ट्री से भी खूब प्यार मिला। बॉबी बोले कि इंडस्ट्री बहुत अच्छी है बस सोशल मीडिया की बार चीजें अजीब कर देता है।

एनिमल में बने हैं खूंखार विलन

बॉबी देओल ने एनिमल में अबरार का रोल निभाया। वह हिंदू से मुस्लिम में कन्वर्ट होते हैं। उनके मुस्लिम विलन होने पर भी सोशल मीडिया पर काफी डिबेट रहा। उन पर फिल्माया गया गाना जमालु कुडु काफी पसंद किया गया।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें