Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़BJP MP Hema Malini Viral Video Uncomfortable Fan Putting Hand on shoulder Fans Angry compares Jaya Bachchan

हेमा मालिनी के कंधे पर फैन ने रखा हाथ तो झल्लाईं एक्ट्रेस, लोग बोले- चुनाव के टाइम...

  • सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हेमा मालिनी अपनी एक प्रशंसक से असहज महसूस करती नजर आ रही हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 05:51 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड हिरोइन और भारतीय जनता पार्टी सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में अनूप जलोटा जैसे कलाकार भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम की बहुत सी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें से एक वीडियो बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी का है। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स हेमा मालिनी को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, वीडियो में हेमा मालिनी अपनी एक महिला प्रशंसक से असहज होती नजर आ रही हैं।

क्यों वायरल हो रहा वीडियो?

Viral Bhayani ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो पोस्ट की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हेमा मालिनी और अनूप जलोटा तस्वीरों के लिए पोज कर रहे हैं। वीडियो में हेमा मालिनी के साथ उनकी एक महिला प्रशंसक को भी देखा जा सकता है। फोटो खिंचवाने के लिए वो महिला हेमा मालिनी के कंधे पर हाथ रखती है। इससे एक्ट्रेस थोड़ा भड़क जाती हैं और महिला से हाथ नहीं रखने के लिए कहती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि फिर एक आदमी आता है और वो भी महिला को हेमा मालिनी से थोड़ा अलग करता है।

सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे लोग?

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हेमा मालिनी का व्यवहार लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। इस वीडियो के नीचे लोग कमेंट करके हेमा मालिनी को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करेत हुए लिखा- लेकिन चुनाव के टाइम पर इनके घर भीख क्यों मांगते हों। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- फैन्स की गलती है जो इन जैसे घमंडी सिलेब्स के साथ तस्वीरें लेने की कोशिश करते हैं। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा कि चुनाव के वक्त जनता को ये याद रखना चाहिए।

बता दें, कुछ दिनों पहले भी हेमा मालिनी अपने एक बयान को लेकर खबरों में आईं थीं। हेमा मालिनी ने विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने पर टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पीणी की खूब आलोचना हुई थी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें