Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bill Gates Mark Zuckerberg to attend Anant Ambani Radhika Merchant wedding

अनंत अंबानी की शादी में शामिल होंगे नौ CEO, गेस्ट लिस्ट में बिल गेट्स और कतर के प्रधानमंत्री का भी नाम

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी होने जा रही है। चलिए आपको उनके वेडिंग फंक्शंस में शामिल होने वाले गेस्ट के नाम बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Feb 2024 05:16 PM
share Share
Follow Us on

भारत के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी के घर शहनाई बजने वाली है। उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी होने वाली है। कहा जा रहा है कि शादी के फंक्शंस में में 1000 गेस्ट शामिल होंगे। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और अडोबी के सीईओ शांतुनू नारायण शिकरत करेंगे।

कब होगी शादी?

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी यूं तो 12 जुलाई के दिन मुंबई में होगी। लेकिन, प्री-वेडिंग फंक्शंस 1 मार्च से 3 मार्च के बीच गुजरात के जामनगर में होंगे। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्री-वेडिंग फंक्शंस में मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, डिज़्नी के सीईओ बॉब इगर, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फ़िंक, एडनॉक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर और ईएल रोथ्सचाइल्ड अध्यक्ष लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड शामिल होंगे।

कतर के प्रधानमंत्री भी करेंगे शिरकत

इनके अलावा बैंक ऑफ अमेरिका के अध्यक्ष ब्रायन थॉमस मोयनिहान, ब्लैकस्टोन के अध्यक्ष स्टीफन श्वार्ज़मैन, कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, लुपा सिस्टम्स के सीईओ जेम्स मर्डोक, हिलहाउस कैपिटल के संस्थापक झांग लेई, बीपी के मुख्य कार्यकारी मरे औचिनक्लोस, एक्सोर के सीईओ जॉन एल्कैन और ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के सीईओ ब्रूस फ़्लैट भी नजर आएंगे।

आलिया-रणबीर करेंगे परफॉर्म!

आलिया, रणबीर और अनंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रणबीर और आलिया, अनंत की शादी में परफॉर्म करने वाले हैं। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इस वीडियो में अनंत, रणबीर और आलिया को कार्यक्रम स्थल का ब्योरा कराते दिखाई दे रहे हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें