Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़बिग बॉसbigg boss 13 gopi bahu aka devolina bhattacharjee bold avtar shocked fans

Bigg boss 13: सीधी-साधी 'गोपी बहू' को आया गुस्सा, दिखा ये बोल्ड अवतार

टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी बहू' का किरदार निभाने वालीं देवोलीना भट्टाचार्जी का हाल ही में बिग बॉस में ऐसा रूप दिखा कि दर्शक भी चौंक गए। दरअसल, नॉमिनेशन टास्क के दौरान...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 15 Oct 2019 10:42 PM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी बहू' का किरदार निभाने वालीं देवोलीना भट्टाचार्जी का हाल ही में बिग बॉस में ऐसा रूप दिखा कि दर्शक भी चौंक गए। दरअसल, नॉमिनेशन टास्क के दौरान अपनी टीम A को बचाते वक्त देवोलीना की लड़ाई शेफाली बग्गा से हो गई। हुआ कुछ यूं कि टास्क के बीच में देवोलीना और रश्मि ने फैसला किया कि वो लॉकर तोड़कर दूसरी टीम के पैसे चुराएंगे। वहीं अपोजिट टीम में मौजूद शेफाली, देवोलीना को रोकने लगीं.

हालांकि, देवोलीना और रश्मि सच में ऐसा नहीं कर रहे थे क्योंकि अगर वो ऐसा करते तो ये बिग बॉस के नियमों के खिलाफ होता। लेकिन ये मजाक कब सीरियस हो गया किसी को पता नहीं चला।  शेफाली देवोलीना के हाथ से डंबल छुड़ाने की कोशिश कर रही थीं और इसी बीच उनके और देवोलीना के बीच बहस हो गई। इस दौरान शांत रहने वालीं देवोलीना का ये बोल्ड अंदाज देखकर सभी चौंक गए। हालांकि कुछ फैन्स को देवोलीना का ये अवतार पसंद भी आया है। सोशल मीडिया पर देवोलीना के टास्क खेलने के स्टाइल को पसंद कर रहे हैं। 

 

बता दें कि अब तक शो से 2 कंटेस्टेंट दलजीत कौर और कोयना मित्रा बाहर हो गई हैं। दोनों के एविक्शन से ही फैन्स गुस्से में हैं। फैन्स का कहना है कि दोनों अच्छा गेम खेल रही थीं और दोनों को घर से बेघर नहीं होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें