राजकुमार राव के नाम होगा मई का महीना, रिलीज होंगी 2-2 फिल्में; यहां देखिए लिस्ट
Upcoming Movies in May 2024: मई महीने में राजकुमार राव की दो फिल्में रिलीज होंगी। एक महीने के शुरुआत में और दूसरी महीने के अंत में।

मई का महीना बॉलीवुड प्रेमियों के लिए बहुत ज्यादा खास नहीं रहेगा। दरअसल, इस महीने सिर्फ पांच फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें से दो फिल्में राजकुमार राव की हैं। वहीं अन्य तीन क्रमश: श्रेयस तलपड़े, मनोज बाजपेयी और दीपक तिजोरी की हैं। आइए आपको सिनेमाघरों में दस्तक देने वालीं इन फिल्मों के बारे में बताते हैं।
10 मई
‘आशिकी’ (1990) में लीड रोल प्ले करने वाले अभिनेता दीपक तिजोरी अब डायरेक्शन करने के लिए मैदान में उतरे हैं। उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘टिप्सी’ 10 मई के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसके अलावा, 10 मई के दिन राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ भी रिलीज होने वाली है। जहां ‘टिप्सी’ में तीन महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। वहीं ‘श्रीकांत’, श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है।
17 मई
सोहम शाह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कर्ताम् भुगतम्’ 17 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में विजय राज और श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में हैं। ये एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी भी सोहम शाह ने ही लिखी है।
24 मई
24 मई के दिन मनोज बाजपेयी की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘भैया जी’ आने वाली है। इस फिल्म को सिर्फ एक बंदा काफी है (2023) और ओएमजी: ओह माय गॉड! (2012) का निर्देशन करने वाले अपूर्व सिंह कार्की डायरेक्ट करने वाले हैं।
31 मई
जहां मई महीने की शुरुआत राजकुमार राव की फिल्म से होने वाली है। वहीं महीने का अंत भी उन्हीं की फिल्म से होने वाला है। 31 मई के दिन उनकी और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज होने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।