Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़बिग बॉसBigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra Share Photo With Sushant Singh Rajput Says Wish You Were Here Bhai

बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा ने शेयर की सुशांत के साथ फोटो, कहा- काश आप यहां होते भाई

करण वीर मेहरा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। करण ने एक स्पेशल मैसेज भी लिखा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा ने शेयर की सुशांत के साथ फोटो, कहा- काश आप यहां होते भाई

करण वीर मेहरा ने बिग बॉस 18व की ट्रॉफी जीतकर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने विवियन डीसेना और रजत दलाल को पछाड़कर जीत हासिल की। शो से बाहर आने के बाद करण अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फोटो शेयर की है और एक मैसेज लिखा है जिसे पढ़कर एक्टर के फैंस भी खुश हो जाएंगे।

क्या बोले करण

करण ने दरअसल सुशांत के साथ पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें करण वीर मेहरा शर्टलेस लेटे हैं और सुशांत उनके ऊपर लेटे हैं। दोनों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर कर करण ने लिखा, काश आप यह देखने के लिए यहां होते भाई। इसके साथ करण ने हैप्पी बर्थडे जिफ भी शेयर किया है।

दरअसल, मंगलवार को सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर करण ने उन्हें याद करते हुए एक्टर के साथ की पुरानी यादें शेयर की है।

करण वीर पोस्ट

बिग बॉस की फीस का क्या करेंगे

बता दें कि रविवार को करण ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती और 50 लाख प्राइज मनी भी। विनर बनने के बाद करण ने बताया था कि वह इस विनिंग अमाउंट से स्टाफ के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे। करण के इस स्टेटमेंट को जहां उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स इसे पीआर स्टेटमेंट बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें:ये हैं सुशांत की 8 फिल्में, जानें- किसने की कितनी कमाई, कौन-सी मूवी रही हिट

दरअसल, करण ने कहा, 'मैंने अभी तक खतरों के खिलाड़ी के पैसे नहीं लिए हैं, लेकिन मेरा प्लान है स्टाफ के बच्चों के लिए पैसे फंड करूं। यह मैं काफी समय से प्लान कर रहा हूं। मैं अब भी थोड़ा बहुत कर रहा हूं, लेकिन कुछ आगे और पढ़ना चाहते हैं इसलिए मैं उन्हें स्पॉन्सर करना चाहता हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें