Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बिग बॉसBigg Boss 18 Winner Eisha Singh Paying 30 Percent Of Her Earnings To Get A Place In Finale Actress Family Breaks Silence

Bigg Boss 18: फिनाले में पहुंचने के लिए ईशा ने कमाई के दिए 30 प्रतिशत, एक्ट्रेस के परिवार ने तोड़ी चुप्पी

ईशा सिंह को लेकर हाल ही में खबर आई कि एक्ट्रेस ने फिनाले में पहुंचने के लिए अपनी कमाई का 30 प्रतिशत दिया है। जानें एक्ट्रेस के परिवार ने क्या कहा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 18: फिनाले में पहुंचने के लिए ईशा ने कमाई के दिए 30 प्रतिशत, एक्ट्रेस के परिवार ने तोड़ी चुप्पी

बिग बॉस 18 फिनाले रविवार को है और सभी को पता चल जाएगा कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके घर जाएगी। फिनाले तक 6 कंटेस्टेंट्स पहुंच गए हैं अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, रजत दलाल और ईशा सिंह। ईशा को लेकर हाल ही में अब ऐसा दावा किया जा रहा था कि एक्ट्रेस ने फिनाले में जगह बनाने के लिए 30 प्रतिशत पेमेंट दी है।

क्या है ईशा के परिवार का स्टेटमेंट

इस दावे पर अब ईशा के परिवार और टीव की तरफ से स्टेटमेंट आया है। उसमें लिखा है, हम ईशा की टीम और उनके परिवार की तरफ से यह बता रहे हैं कि मीडिया में जो दावा किया जा रहा है कि ईशा ने अपनी कमाई का 30 प्रतिशत दिया है बिग बॉस के फिनाले तक पहुंचने का वो गलत है। इससे ना सिर्फ ईशा की इमेज बल्कि उनका काम और मेहनत पर भी सवाल खड़ा होता है। ईशा ने हमेशा मेहनत से काम किया है और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है।

ईशा को करें सपोर्ट

स्टेटमेंट में आगे लिखा, 'ये गलत अफवाह ना सिर्फ ईशा बल्कि उनके फैंस और सपोर्टर्स पर भी निशाना साध रहे हैं। बहुत दुख होता है ये देखकर कि कैसे गलत अफवाह तेजी से सोशल मीडिया पर फैलती है। उनकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने की बजाय हम उनके बारे में गलत अफाह फैला रहे हैं। हम सभी से यही कहेंगे कि ईशा को सपोर्ट करें ताकि वह अपने करियर में शाइन कर सकें। '

ईशा-अविनाश की दोस्ती

बता दें कि बिग बॉस 18व में ईशा काफी चर्चा में रहीं खासकर अविनाश मिश्रा के साथ दोस्ती को लेकर। उनके और अविनाश के बीच ऐसा क्लोज बॉन्ड दिखा कि सबको लगा कि दोनों का अफेयर चल सकता है, लेकिन दोनों ने हमेशा खुद को दोस्त बताया है। खैर देखते हैं कि शो के बाद दोनों की ये दोस्ती बरकरार रहेगी या फिर आगे दोनों का नया रिश्ता शुरू हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें