Bigg Boss 18 : इस बार टॉप 5 नहीं बल्कि 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे ट्रॉफी के करीब, कौन मारेगा बाजी
बिग बॉस को लेकर एक नया अपडेट आया है। शो में इस बार फिनाले वीक तक टॉप 5 नहीं बल्कि टॉप 6 कंटेस्टेंट्स पहुंच गए हैं। आप भी जानें कौन हैं वो कंटेस्टेंट्स।
बिग बॉस में हमेशा फिनाले वीक तक टॉप 5 कंटेस्टेंट्स पहुंचते हैं। लेकिन इस बार शायद एक नया बदलाव आया है। इस बार फिनाले वीक तक टॉप 6 कंटेस्टेंट्स गए हैं। शिल्पा शिरोडकर के आउट होने से अब घर में 6 कंटेस्टेंट्स हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि अब कोई एविक्शन नहीं होने वाला है और इस हिसाब से इस बार फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स जाने वाले हैं। तो चलिए बताते हैं आपको कौन हैं टॉप 6 कंटेस्टेंट्स।
कौन हैं टॉप 6
तो जो कंटेस्टेंट्स टॉप 6 में पहुंचे हैं वो हैं ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना और रजत दलाल। फैंस का इस टॉप 6 को देखकर मिक्स रिएक्शन आ रहा है। किसी को लगता है कि ईशा सिंह टॉप 6 में डिजर्व नहीं करती हैं।
मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस
बता दें कि शो में अब मीडिया आई है और मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में जर्नलिस्ट सभी कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल करने वाली है। अब देखते हैं कि इस दौरान क्या हंगामे होंगे क्योंकि हमेशा इस सेशन के दौरान शो में काफी बवाल होता है।
शो के बारे में बता दें कि इसका फिनाले 19 जनवरी को होगा और 15 हफ्ते की जर्नी यहीं खत्म हो जाएगी। शो का फिनाले जियो सिनेमा और कलर्स पर टेलिकास्ट होगा। प्राइज मनी इस बार भी 50 लाख है तो जो भी कंटेस्टेंट जीतेगा वो ट्रॉफी के साथ ये बड़ा अमाउंट भी लेकर जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।