Bigg Boss 18 : फिनाले की रेस से बाहर हुआ एक और खिलाड़ी, नाम सुनकर लगेगा झटका
बिग बॉस 18 फिनाले से कुछ दिन पहले अब एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है और जो बाहर हुए हैं उनका नाम सुनकर आपको बड़ा झटका लगेगा।
बिग बॉस से एक नया अपडेट सामने आया है जिसे सुनकर शो के फैंस हैरान हो जाएंगे। शो से अब एक और कंटेस्टेंट बाहर हो गया है। जी हां, शो जैसे-जैसे फाइनल की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसमें बड़े ट्विस्ट आ रहे हैं। शो से एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है। ये मिडवीक एविक्शन हुआ है।
कौन हुआ बाहर
बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा शिरोडकर शो से बार हो गई हैं। बता दें कि ओमंग कुमार जो बिग बॉस हाउस डिजाइन करते हैं वो बिग के घर गए मिड वीक एविक्शन टास्क के लिए। उन्होंने कंटेस्टेंट्स को उनके फेवरेट स्पॉट पर बुलाया जहां वो सबसे ज्यादा रहते हैं।
कैसे हुईं आउट
ओमंग फिर शिल्पा को उनके पति का लेटर देते हैं। इसके बाद दूसरा लेटर देते हैं जिसमें बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि वह शो से बाहर हो गई हैं। बता दें कि इस हफ्ते शो से बाहर होने के लिए विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, रज दलाल, ईशा सिंह, चुम, अविनाश मिश्रा और शिल्पा एलिमिनेट हुए थे।
बता दें कि हाल ही में शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर ने उनके सपोर्ट में सोशल मीडिया पर फैंस से खूब वोट्स करने की अपील की थी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी बहन का सफर इतनी जल्द खत्म हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।