Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़बिग बॉसBigg Boss 18 Sara Arfeen Khan Comment On Eisha Singh About Avinash Mishra He Will Wet Your Bed

Bigg Boss 18 : अविनाश को लेकर सारा ने ईशा पर किए भद्दे कमेंट्स, कहा- वह तुम्हारा बेड गीला कर देगा

सारा अरफीन खान ने बीते एपिसोड में सारी लिमिट्स क्रॉस कर दी। वह टास्क से आउट होने पर इतना भड़क जाती हैं कि कई कंटेस्टेंट्स के साथ वह फिजिकल हो जाती हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 03:17 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड की शुरुआत थोड़ी मस्ती भरे अंदाज से हुई थी। रजत दलाल जहां शायरी बोलते दिखे। वहीं श्रुतिका अर्जुन राज और दिग्विजय भी कूल दिखे। इसके बाद बिग बॉस ने नया टास्क अनाउंस किया टाइम गॉड का और इस दौरान सारा अरफीन काफी गुस्से में आ गई थीं। इतना ही नहीं उन्होंने अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलीस कौशिक की इंसल्ट भी की।

सारा की बदतमीजी

दरअसल, टास्क के दौरान जब विवियन, सारा को आउट कर देते हैं तो सारा भड़क जाती हैं। एलीस फिर बोलती हैं कि विवियन ने सही कहा है उन्होंने रूल तोड़ा है। सारा गुस्से में बोलती हैं कि शो के मेकर्स विवियन को लेकर बायस्ड हैं। वह विवियन पर चीजें फेंकने के साथ-साथ एलीस और ईशा पर भी हमला करती हैं। इतना ही नहीं वह ईशा के बाल तक खींच देती हैं। वहीं अविनाश की भी इस बीच अरफीन से लड़ाई हो जाती है।

ईशा को दिए गंदे कमेंट्स

इतना ही नहीं इसके बाद सारा, अविनाश के पास बैठती हैं और उन्हें भड़काने की कोशिश करती हैं। सारा, एलीस को बोलती हैं कि वह बेबीसिटर हैं। जब ईशा, अविनाश को सारा से दूर होने को बोलती हैं तो सारा कहती हैं कि क्या तुमने नैप्पी पहना है? वह फिर ईशा को बोलती हैं कि तुम उन्हें दूध देने वाली हो या फिर नैप्पी? तुम्हें उनकी पॉटी साफ करती है?

ईशा को मारे अविनाश को लेकर ताने

ईशा को काफी बुरा लगता है, लेकिन सारा तब भी नहीं रुकतीं और बोलती हैं कि अविनाश तुम्हारा बेड गीला कर देगा। क्या तुम उसकी पॉटी साफ करोगी? क्या वह खुद अपनी बात नहीं रख सकता। क्या तुम्हें घर से नैपी ट्रेनिंग मिली है इतने बड़े बेबी बॉय को हैंडल करने की। ये तो इतना यूजलेस बेबी है कि अकेला भी नहीं सोता है।

ईशा रोने लगती हैं और बोलती हैं कि बिग बॉस उनकी दिक्कत को नहीं सुन रहे हैं। वहीं रात में सोने से पहले सारा, कशिश कपूर से बोलती हैं कि ईशा को पसंद नहीं कोई अविनाश या एलीस से बात करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें