Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़बिग बॉसBigg Boss 18 Eisha Singh Sees This Contestant On Stage With Her On Grand Finale Not Avinash Mishra Or Vivian

Bigg Boss 18 : अविनाश और विवियन को छोड़ ईशा ने बताया कौन कंटेस्टेंट पहुंचेगा फिनाले में

ईशा सिंह का बिग बॉस में अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना के साथ काफी अच्छा बॉन्ड है। वह दोनों के काफी करीब हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने कहा कि वह किसी और को फिनाले तक देख रही हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 फिनाले की तरफ बढ़ता जा रहा है और सब जानना चाहते हैं कि आखिर कौन फिनाले तक पहुंचेगा। अब इस हफ्ते काफी टर्निंग पॉइंट आने वाले हैं क्योंकि अब कंटेस्टेंट्स को टिकट टू फिनाले टास्क पार्टिसिपेट करना है और किसी एक को टिकट टू फिनाले मिलने वाला है। वहीं इस बीच ईशा सिंह ने बताया कि वह किसको खुद के साथ फिनाले में देख रही हैं और आप हैरान हो जाएंगे कि उन्होंने जिसका नाम लिया वो अविनाश नहीं हैं।

क्या पूछा करण ने

दरअसल, इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में जो पहला ग्रुप होता है पार्टिसिपेट करने वाला वो है अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह और बाकी कंटेस्टेंट्स को उन्हें डिस्ट्रैक्ट करना है। इस दौरान करण वीर मेहरा, ईशा से बात करते हैं और उन्हें डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश करते हैं। करण वीर बार-बार ईशा से पूछते हैं कि स्टेज पर किसको देखते हो अपने साथ?

ईशा ने लिया करण का नाम

ईशा ने कहा तुम। करण काफी खुश हो जाते हैं और कहते हैं कि वाह ईशा अपने दोस्तों अविनाश और विवियन को स्टेज पर नहीं देखती हैं बल्कि उन्हें देखते हैं।

करण का विवियन से तीखा सवाल

इसी टास्क के दौरान करण भी विवियन से उनके इक्वेशन को लेकर पूछते हैं कि तू दोस्त है या दुश्मन? आज तक समझ नहीं आया। विवियन बोलते हैं कि मुझे तुझे क्लिएलिटी नहीं देना है। करण चिढ़ाते हैं कि तू बोलना नहीं चाहता है कि डिस्ट्रैक्ट का बहाना मार रहा है। इस पर विवियन बोलते हैं कि मुझे इस बारे में बात नहीं करनी है।

ये भी पढ़ें:क्या शालीन भनोट को डेट कर रही हैं ईशा सिंह?सलमान के सामने बताया सच

टास्क के बारे में बता दें कि करण, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग ने पार्टिसिपेट नहीं किया था क्योंकि दूसरा ग्रुप चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और रजत दलाल इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें