Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss OTT 3 Sana Sultan Fired as Janta Ka Agent Sai Ketan Rao Appointed BB live feed new agent receives message

Bigg Boss OTT 3: सना सुल्तान को बिग बॉस ने किया फायर, अब ये कंटेस्टेंट बनेगा 'जनता का एजेंट'

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में इस बार बहुत से बदलाव किए गए हैं। ऐसा ही एक बदलाव ये ही कि इस बाहर घरवालों के बीच जनता का एजेंट है। ये एजेंट कोई और नहीं सना सुल्तान है। हालांकि, अब खबर है कि बिग बॉस ने सना सुल्तान को फायर कर दिया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 June 2024 10:18 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का धमाकेदार आगाज हो गया है। घरवालों को घर के अंदर एक हफ्ता हो गया है और लोगों के बीच लड़ाइयां भी शुरू हो गई हैं। इतना ही नहीं, घर के अंदर पहला एलिमिनेशन भी हो गया है। घर से एलिमिनेट होने वाले पहले सदस्य हैं बॉक्सर नीरज गोयत। अब शो को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। जनता का एजेंट बनकर घर में पहुंचीं सना सुल्तान को बिग बॉस ने उनकी पोस्ट से फायर कर दिया है। 

सना सुल्तान हुईं बाहर

सना सुल्तान को बिग बॉस ने जनता के एजेंट की पोस्ट से फायर कर दिया है। सना सुल्तान जनता के एजेंट के रूप में दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाईं इसलिए उन्हें बिग बॉस ने फायर किया है। सना सुल्तान घर की पहली जनता की एजेंट थीं। 

कौन बना नया जनता का एजेंट?

लाइव फीड में देखा गया कि सना सुल्तना को फायर करके बिग बॉस ने साई केतन राव को जनता का नया एजेंट चुना है। वो अपने फोन के साथ बाथरूम के अंदर जाते हैं और तब उन्हें पता चलता है कि वो जनता के एजेंट बन गए हैं। हालांकि, घरवालों को शक हो जाएगा कि साई केतन राव जनता के एजेंट हैं। 

घरवालों को हो जाएगा शक

बिग बॉस तक ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें ये बताया गया है कि घरवालों को साई केतन राव की पहचान हो जाएगी। वो अपना फोन बाथरूम में लेकर जाएंगे। साई केतन की नर्वसनेस को देखकर घरवालों को शक हो जाएगा कि साई केतन ही जनता के एजेंट हैं। 

साई केतन ने लव को बताया जोकर 2.0

वहीं, शो की एक और क्लिप सामने आई है जिसमें साई केतन राव लव कटारिया को जोकर 2.0 बुलाते नजर आ रहे हैं। वो अरमान मलिक के साथ बातचीत में कहते हैं कि लव एल्विश की कॉपी कर रहे हैं। 

बता दें, जनता का एजेंट के पास विशेष पावर हैं। वो अगर जनता का एजेंट होते हुए नॉमिनेट होते हैं तब भी वो घर से बेघर नहीं होंगे। सना सुल्तान के पास वो पावर थी। हालांकि, अब जब वो जनता का एजेंट से फायर हो गई हैं तो उनके ऊपर भी घर से बेघर होने का खतरा मंडराएगा। शो में देखना दिलचस्प होगा कि क्या होगा जब घरवालों को पचा चल जाएगी साई केतन की पहचान।  

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें