Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss OTT 3 Eviction Munisha Khatwani Weekend Ka Waar Anil Kapoor Elimination Latest Update

Bigg Boss OTT 3 Eviction: बिग बॉस के घर में हुआ चौथा एविक्शन, इस सदस्य को लगा झटका

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 से अबतक तीन सदस्य घर से बाहर हो चुके हैं। अब घर से बेघर होने वाले चौथे सदस्य का नाम भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन हुआ घर से बेघर।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 09:16 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी में आज यानी 06 जुलाई को वीकेंड के वार का एपिसोड है। इस पूरे हफ्ते घर में बहुत हलचल रही। कभी अरमान मलिक और विशाल की लड़ाई देखने को मिली तो कहीं, लवकेश कटारिया और नेजी के बीच गहमागहमई हुई। दर्शकों को इंतजार है कि अनिल कपूर घर में इस हफ्ते हुई घटनाओं पर क्या कहेंगे। इसी के साथ, जनता को ये जानने का भी उत्साह है कि इस बार घर से कौन सा सदस्य बेघर हो रहा है। घर से बेघर होने वाले चौथे सदस्य का नाम सामने आ चुका है। आइए जानते हैं किस सदस्य को लगा एविक्शन का झटका। 

कौन हुआ बिग बॉस के घर से एविक्ट?

बिग बॉस से जुड़ी खबरें देने वाले चैनल 'द खबरी' ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है। इस पोस्ट के मुताबिक, लवकेश कटारिया की दोस्त और टैरो कार्ड लीडर मुनीषा खटवानी घर से बेघर हो गई हैं। मुनीषा घर से बाहर आनेवाली चौथी सदस्य हैं। इस घर से सबसे पहले बेघर हुए थे नीरज गोयत। 

कौन-कौन था नॉमिनेट?

इस बार बिग बॉस के घर में आठ सदस्य नॉमिनेट हुए थे। इन नामों में विशाल पांडे, अरमान मलिक, रणवीर शौरी, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, सना मकबूल, सना सुल्तान और मुनिषा शामिल थे। 

वहीं, आज वीकेंड के वार पर अनिल कपूर सना मकबूल और रैपर नेजी की दोस्ती पर भी बात करेंगे। अनिल कपूर रैपर नेजी को रियलिटी चेक देंगे। वो कहते नजर आएंगे कि सना जिन्हें आप दोस्त कहती हैं, पूरे हफ्ते घर में अलग-अलग जगह उनकी बुराई की है। 

इसी के साथ खबर है कि इस वीकेंड के वार पर अनिल कपूर अकेले नहीं होंगे। उनके साथ साई केतन की कथित गर्लफ्रेंड शिवांगी खेदकर और अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक नजर आएंगी। पायल मलिक विशाल पांडे को कृतिका के बारे में गलत बोलने पर फटकार भी लगाएंगी।  

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें