Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss OTT 3 Double Elimination Shivani Kumari Vishal Pandey Out Lovekesh Breakdown cries badly

Bigg Boss OTT 3: विशाल के घर से बेघर होते ही फूट-फूटकर रोए लवकेश, रणवीर ने लगाया गले

  • बिग बॉस ओटीटी 3 के आखिरी वीकेंड के वार पर एक साथ दो लोग घर से बेघर हुए हैं। घर से बेघर होने वाले दोनों कंटेस्टेंट लवकेश के दोस्त हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 10:27 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 के आज के एपिसोड में घर से दो सदस्य बेघर हो गए। अनिल कपूर ने सबसे पहले घर द्वारा की गई वोटिंग की गिनती करवाई। घरवालों की वोटिंग के चलते शिवानी कुमारी घर से बेघर हुईं। इसके बाद, अनिल कपूर ने घरवालों को बताया कि इस बार घर से एक नहीं दो लोग बेघर होंगे। वहीं, घर से दूसरा सदस्य जो बेघर हुआ वो थे विशाल पांडे। विशाल जनता की वोटों की कमी की वजह से घर से बेघर हुए। 

विशाल के बेघर होने से टूटे लवकेश

विशाल पांडे के घर से बेघर होने से विशाल के दोस्त लवकेश बुरी तरह टूट गए। विशाल पांडे जब घर से बाहर जाने लगे तो लवकेश का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। लवकेश की हालत इतनी खराब हो गई कि रणवीर शौरी ने उन्हें गले लगाकर समझाया कि ये खेल है और ऐसा होना ही था। 

एक साथ घर से बेघर हुए लवकेश के दो दोस्त

विशाल के घर से बाहर जाने के बाद साई केतन राव और अरमान मलिक भी लवकेश को संभालते नजर आए। एक साथ लवकेश के दो दोस्त घर से बेघर हो गए जिसका असर लवकेश पर देखने को मिला। लवकेश की हालत देखकर कृतिका कहती नजर आईं कि लवकेश को कभी इतना रोते नहीं देखा। बता दें, आज बिग बॉस ओटीटी 3 का आखिरी वीकेंड का वार था। अगले हफ्ते शो का विनर आपके सामने होगा। 

सना मकबूल के निकले आंसू

लवकेश के साथ-साथ सना मकबूल को भी विशाल के घर से बेघर होने पर रोते देखा गया। वो कहती नजर आती हैं कि पहले शिवानी गईं तो उसका गिल्ट और अब विशाल भी घर से चले गए। नेजी सना मकबूल को दिलासा देते नजर आए। 

बता दें, घर में लवकेश, शिवानी कुमारी, विशाल पांडे और सना मकबूल की दोस्ती थी। वहीं, लवकेश और विशाल पांडे पहले दिन से ही साथ थे। विशाल पांडे के घर से बेघर होने पर सोशल मीडिया पर लोग खुश नजर नहीं आ रहे हैं। 

 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें