Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss 18 Shehzada Dhami Calls Shilpa Shirodkar Kamini Says Nayra Warn Him About Her

Bigg Boss 18 : शहजादा धामी ने शिल्पा शिरोडकर को कहा कमीनी, बोले- नायरा ने पहले ही कहा था...

शहजादा धामी और शिल्पा शिरोडकर के बीच अच्छा बॉन्ड रहा है शो में, लेकिन अब हाल ही में श्रुतिका से बात करते हुए शहजादा ने कहा कि उन्हें अब शिल्पा से टॉक्सिक वाइब आती है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 के शुरुआत से शहजादा धामी, श्रुतिका राज और नायरा बनर्जी की दोस्ती बरकरार है। हालांकि नायरा के बाहर होने के बाद इनकी दोस्ती अधूरी रह गई है। नायरा के बाहर होने के बाद श्रुतिका और शहजादा साथ में बैठकर अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं। दोनों बोलते हैं कि अब घर का माहौल काफी टॉक्सिक हो गया है। जिन लोगों पर वह भरोसा करते थे, जिन्हें दोस्त कहते थे उनसे अब नेगेटिव वाइब्स आ रही है। वहीं जिन्हें दुश्मन समझते थे वो अब दोस्त की तरह बिहेव कर रहा है।

शहजादा ने शिल्पा के लिए कहे अपशब्द

वहीं शहजादा फिर कहते हैं, शिल्पा तो बहुत कमीनी, बहुत ज्यादा। श्रुतिका भी उनकी बात पर हां बोलती है। शहजादा यह भी बोलते हैं कि नायरा ने जाते वक्त बोला है कि ध्यान से खेलना क्योंकि शिल्पा बहुत स्मार्ट हैं।

विवियन चाहत की लड़ाई

वहीं फिर अगले दिन विवियन डीसेना की चाहत पांडे से लड़ाई हो जाती है। विवियन, चाहत को उनके गंदे कपड़ों को बाथरूम में छोड़ने की वजह से सुनाते हैं। विवियन, अविनाश, ईशा और अलीस से बात करते हुए बोलते हैं कि चाहत काफी अनहाइजेनिक हैं।

ईशा भी बोलती हैं कि चाहत के वॉशरूम में जाने के बाद वह तुरंत नहीं जाती हैं क्योंकि चाहत अच्छे से क्लीन नहीं करती हैं। चाहत को वहीं फिर दूसरों को ड्यूटी देने को कहा जाता है। इस दौरान जब वह अविनाश को उनकी ड्यूटी करने को बोलती हैं तो अविनाश बोलते हैं कि वह बाद में करेंगे। इसके बाद दोनों के बीच बहस हो जाती है और वह उन्हें मेंटल भी बोलती हैं।

वहीं आज के एपिसोड में दिखेगा कि रजत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच फिजिकल लड़ाई हो जाएगी ड्यूटी को लेकर। इसके बाद आगे क्या हंगामा होगा वो देखने के लिए दर्शक एक्साइटेड हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें