Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss 18 Eisha Singh Horror Experience says Awaazein sunai deti thi jail ke paas koi khada Bharti Hrash Podcast

बिग बॉस 18 के घर में ईशा को सुनाई देती थीं आवाजें, बोलीं- जेल के पास लगता था कोई...

बिग बॉस 18 के घर में नजर आ चुकीं ईशा सिंह ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। इस दौरान ईशा सिंह ने अपने बिग बॉस के अनुभवों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें बिग बॉस के घर में आवाजें सुनाई देती हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
बिग बॉस 18 के घर में ईशा को सुनाई देती थीं आवाजें, बोलीं- जेल के पास लगता था कोई...

बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है। अब बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट अलग-अलग पॉडकास्ट में हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में ईशा सिंह ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। भारती और हर्ष के साथ खास बातचीत में ईशा ने अपने बिग बॉस के अनुभव शेयर किए। उन्होंने बताया कि बिग बॉस के अंदर ईशा सिंह को आवाजें सुनाई देती थीं। उन्हें घर में मतिभ्रम (हैल्यूसिनेट) होने लगा था। 

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद कैसा था ईशा का हाल

ईशा सिंह ने बताया कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उन्हें सेटल होने में काफी परेशानी हो रही थी। हालांकि, अब वो सेटल हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जब वो घर से बाहर आई थीं तो उन्हें गाड़ी में बैठने पर मोशन सिक्नेस होती थी। वहीं, वो बातें करते करते खो जाती थीं। उन्होंने बताया कि वो नहाने के बाद घर में अपना माइक खोज रही थीं। जब ईशा की मां ने ये देखा तो वो हैरान रह गईं। 

बिग बॉस के घर में ईशा सिंह को सुनाई देती थीं आवाजें

बिग बॉस के अपने अनुभवों के बारे में बात करते हुए ईशा सिंह ने बताया कि वो घर के अंदर हर रोज सुबह उठकर ध्यान लगाती थीं। हालांकि, ये टीवी पर कभी दिखाया नहीं गया। उन्होंने भारती सिंह को बताया कि उस घर में उन्हें आवाजें सुनाई देती थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें घर में मतिभ्रम होने लगा था। उन्हें लगता था कि जेल के पास कोई खड़ा है और उन्हें देख रहा है। इसपर भारती सिंह ने कहा कि पहले भी कई लोग उन्हें बता चुके हैं कि बिग बॉस के घर में भूत वाले अनुभव हुए हैं। 

बता दें, बिग बॉस के घर में ईशा सिंह की दोस्ती अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक के साथ थी। ईशा सिंह बिग बॉस के फिनाले वीक तक पहुंची थीं। हालांकि, वो टॉप 5 का हिस्सा नहीं बन पाई थीं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें