सलमान खान ही नहीं, बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट भी 'सिंघम अगेन' में आएंगी नजर, पहले भी रोहित शेट्टी संग कर चुकी हैं काम
- सलमान खान के बिग बॉस 18 शो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हाईप बना हुआ है। इस शो में इस बार कई बड़े स्टार्स ने एंट्री की है। ऐसे में हर कोई एक-दूसरे पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। ऐसे में बीते दिनों शो का वीकेंड का वार भी बेहद दिलचस्प रहा।
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 को लेकर हर पल नई अपडेट सामने आ रही है। सलमान खान के इस शो को लेकर इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी हाईप बना हुआ है। शो में इस बार कई बड़े स्टार्स ने एंट्री की है। ऐसे में हर कोई एक-दूसरे पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। बीते दिनों शो का वीकेंड का वार भी बेहद दिलचस्प रहा। शो पर खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी और अजय देवगन पहुंचे। उनके आने से बिग बॉस के घर में एक अलग ही रौनक देखने को मिली। हाल ही में रोहित की फिल्म में सलमान के कैमियो को लेकर खूब खबरें सामने आईं और अब बिग बॉस 18 की फीमेल कंटेस्टेंट का नाम भी सिंघम अगेन को लेकर चर्चा में आई हैं। ये कोई और नहीं, बल्कि सारा अरफीन खान हैं।
पहले भी कर चुकी हैं रोहित संग काम
टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स 'सिंघम अगेन' में बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट सारा अरफीन खान अहम किरदार में दिखेंगी। बता दें कि सारा पहले भी रोहित संग काम कर चुकी हैं। वो रोहित की फिल्म 'सूर्यवंशी' का हिस्सा रही थीं। फिलहाल 'सिंघम अगेन' में उनके किरदार के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, करीना कपूर जैसे सितारे अहम किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
बेघर हुए तीन कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 से तीसरे हफ्ते मिड एविक्शन में अनुपमा फेम मुस्कान बमाने को बाहर कर दिया गया। वहीं, अब वीकेंड का वार में नायरा बनर्जी भी बाहर हो गईं। इनसे पहले शो से वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा को बाहर कर दिया गया। हेमा से पहले गुणरत्न सदावर्ते को एलिमिनेट किया गया है। हालांकि, उन्हें किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं। अब घर में चाहत पांडे, विवियन डीसेना, आयशा सिंह, आरफीन खान और सारा खान, फिटनेस इनफ्लुएंसर रजत दलाल, खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर मेहरा, अरुणाचल प्रदेश की चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, एलिस कौशिक, ईशा सिंह बचे हैं।