Test Post

मुनव्वर फारूकी बिग बॉस सीजन 17 के विजेता बन गए हैं
Bigg Boss 17 Finale Live: मुनव्वर ने जीत ली बिग बॉस की ट्रॉफी
BB17 में हो सकती है इस यूट्यूबर की एंट्री,एल्विश-अभिषेक को देता है मात
अभिषेक के बाद एक और सदस्य हुआ आउट, अंकिता की कैप्टेंसी में मचा बवाल
विकी के बाहर होने से क्या खुश हुईं अंकिता, वीडियो देख लोग कर रहे ट्रोल
Bigg Boss 17 Finale Live: सुदेश की कॉमेडी
Bigg Boss 17 Finale Live: भारती और कृष्ण ने ली एंट्री
Bigg Boss 17 Finale Live: फिनाले की शुरुआत
Bigg Boss 17 Finale Live: विकी ने अंकिता के लिए लिखा पोस्ट
Bigg Boss 17 Finale Live
Bigg Boss 17 Finale Live updates: बिग बॉस 17 के विनर के नाम का ऐलान 28 जनवरी को देर रात कर दिया जाएगा। सलमान खान किसी एक को ट्रॉफी पकड़ाएंगे। टॉप 5 में मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी हैं।
Test Post
Testing 456
Testing 456
Testing 123
Testing 123
Bigg Boss 17 Finale Live: मुनव्वर ने जीत ली बिग बॉस की ट्रॉफी
मुनव्वर ने बिग बॉस सीजन 17 जीत लिया। टॉप 2 की रेस में उनका मुकाबला अभिषेक कुमार के साथ हुआ। आखिर में सलमान ने मुनव्वर का हाथ उठाया और उन्हें विजेता घोषित किया। जीत के बाद मुनव्वर को ट्रॉफी, 50 लाख रुपये और एक कार दी गई।
Bigg Boss 17 Finale Live: कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस
कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस शुरू हो गई है। नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने सबसे पहले बोले चूडियां पर डांस किया। उसके बाद अंकिता और विकी ने कभी खुशी कभी गम पर परफॉर्म किया। इस दौरान उनके थ्रोबैक मोमेंट्स दिखाए गए।
मोहल्ले की आंटी वाली हरकतें कर रहे बिग बॉस! लोग बोले- ये तलाक करवाएंगे
Bigg Boss 17 Episode 3 New Promo: क्लिप में अंकिता को अपने पति से यह कहते देखा जा सकता है मुझे पता नहीं क्यों हर जगह पर अकेलापन फील हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि मैं तेरे साथ नहीं हूं।
BB17 में हो सकती है इस यूट्यूबर की एंट्री,एल्विश-अभिषेक को देता है मात
सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 17 सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है। शो का हिस्सा बनने को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब एक फेमस यूट्यूबर का नाम चर्चा में है।
शो में नहीं आना चाहिए था',अंकिता-विकी का झगड़ा देख काम्या को हुई फिक्र
Big Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में इस वक्त ऐश्वर्या शर्मा और नील ही नहीं अंकिता लोखंड़े और विकी जैन के बीच भी तू-तू मैं-मैं मची हुई है, जो थमने का नाम ही नहीं ले रही।
अभिषेक के बाद एक और सदस्य हुआ आउट, अंकिता की कैप्टेंसी में मचा बवाल
बिग बॉस 17 के घर में इस वक्त काफी उथल-पुथल देखी जा रही है।शो से रिंकू धवन, नील भट्ट, अनुराग डोभाल और बीते दिनों अभिषेक कुमार को बाहर आउट हाे चुके हैं। वहीं अब एक और सदस्य बाहर हो गया।
विकी के बाहर होने से क्या खुश हुईं अंकिता, वीडियो देख लोग कर रहे ट्रोल
अंकिता लोखंडे और विकी जैन जब शो में थे तब दोनों बहुत लड़ते थे। हालांकि अब दोनों की राहें अलग हो गई हैं क्योंकि विकी जैन शो से बाहर हो गए हैं। विकी की विदाई का वीडियो वायरल हो रहा है।
Bigg Boss 17 Finale Live: सुदेश की कॉमेडी
भारती और कृष्णा के बाद सुदेश लहरी महिला के गेटअप में पहुंचे। सुदेश ने अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी।
Bigg Boss 17 Finale Live: टॉप 2 के बाद होगी लाइव वोटिंग
बिग बॉस 17 के विनर के लिए लाइव वोटिंग होगी। टॉप 2 के ऐलान के बाद ये वोटिंग होगी। ऐसे में फैन्स के आखिरी मौका होगा वो अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट कर सकेंगे।
Bigg Boss 17 Finale Live: मुनव्वर का उड़ा मजाक
भारती और कृष्णा ने कंटेस्टेंट से मजेदार टास्क शुरू करवाया। समर्थ ने मुनव्वर को रोस्ट किया। उन्होंने बताया मुनव्वर किस तरह म्यूजिक वीडियोज के जरिए वह लड़कियों से कॉन्टैक्ट करते हैं।
Bigg Boss 17 Finale Live: भारती और कृष्ण ने ली एंट्री
सलमान खान ने अपने सभी को-होस्ट के बारे में बताया। भारती सिंह के साथ कृष्णा अभिषेक ने एंट्री ली। जैकी श्रॉफ के अंदाज में कृष्णा ने अपनी बातों से सभी को हंसाना शुरू किया।
Bigg Boss 17 Finale Live: फिनाले की शुरुआत
बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले शुरू हो गया। सलमान खान रात 12 बजे के करीब विनर के नाम का ऐलान करेंगे। टॉप 5 में मुनव्वर, अंकिता, अभिषेक, मन्नारा और अरुण हैं।
Bigg Boss 17 Finale Live: अजय देवगन करेंगे फिल्म प्रमोशन
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान 8 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले आया था। अजय देवगन बिग बॉस के सेट पर फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंच चुके हैं।
Bigg Boss 17 Finale Live: फिनाले में क्यों नहीं पहुंचे अनुराग डोभाल
अनुराग डोभाल ने ट्विटर पर बताया कि वह क्यों फिनाले में नहीं गए। 'उन्होंने लिखा, आत्मसम्मान के लिए मैं उसकी झूठी तारीफ भी नहीं कर सकता... जो पूछ रहे थे कि मैं बिग बॉस के फिनाले में क्यों नहीं जा रहा।'
Bigg Boss 17 Finale Live: विकी ने अंकिता के लिए लिखा पोस्ट
विकी ने अंकिता के साथ ट्विटर पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'सुख-दुख, हमने सबकुछ झेला। मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि हमारे बीच जो भी आएगा तुम उसे अच्छे तरीके से संभाल लोगी। मैं तुम्हारे साथ हूं।'
Bigg Boss 17 Finale Live
हिन्दुस्तान टाइम्स के एक पोल से इशारा मिलता है कि कौन सीजन का विनर बन सकता है। लोगों ने मुनव्वर को सबसे ज्यादा वोट दिया है। दूसरे नंबर पर अंकिता हैं और अभिषेक कुमार तीसरे नंबर पर हैं।
Bigg Boss 17 Finale Live
विकी जैन ने अंकिता के लिए मैसेज भेजा कि वह बिना ट्रॉफी के ना आएं। पपराजी से बात करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि अंकिता ही विनर बनेंगी।
Bigg Boss 17 Finale Live
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट की धमाकेदार परफॉर्मेंस होगी। अंकिता और विकी, ईशा और समर्थ, नील और ऐश्वर्या का कपल डांस होगा। अभिषेक 'बेख्याली में भी तेरा ख्याल' गाने पर सोलो डांस करेंगे।
Bigg Boss 17 Finale Live
भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया स्टेज पर हंसी का तड़का लगाएंगे। उनके अलावा कृष्णा अभिषेक, अब्दू रोजिक और ओरी को भी फिनाले में देखा जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।