Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bhool Bhulaiyaa 3 Ami Je Tomar song is designed keeping all three characters Vidya Balan Kartik Aaryan Madhuri Dixit

Bhool Bhulaiyaa 3: एक या दो नहीं, तीन मंजुलिका करेंगी आमी जे तोमार पर डांस? पढ़ें भूल भुलैया 3 से जुड़ा अपडेट

Bhool Bhulaiyaa 3: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। पढ़िए।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 April 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on

‘भूल भुलैया-3’ से जुड़ा दिलचस्प अपडेट आया है। ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार और विद्या बालन थे। ‘भूल भुलैया-2’ में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आए थे। वहीं ‘भूल भुलैया-3’ में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन दिखाई देंगी। दिलचस्प बात ये है कि ‘भूल भुलैया-3’ विद्या बालन के अलावा एक और नई नजर आएगी। चलिए आपको इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाली इस नई एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं।

ये है नई एक्ट्रेस का नाम

पिंकविला को ‘भूल भुलैया-3’ से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया है कि ‘भूल भुलैया-3’ के मेकर्स ‘आमी जे तोमार’ गाने की बहुत तगड़ी प्लानिंग कर रहे हैं। सूत्र का कहना है कि मेकर्स इस गाने में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन का फेस-ऑफ दिखाने की योजना बना रहे हैं। जी हां, ‘भूल भुलैया-3’ में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के अलावा माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाली हैं। 

अगले महीने शूट होगा गाना

सूत्र ने कहा, “भूषण कुमार और उनकी टीम विद्या और माधुरी पर फिल्माए जाने वाले ‘आमी जे तोमार’ की मेकिंग पर काम कर रहे हैं। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ, तो टीम अगले महीने इस गाने की शूटिंग पूरी कर लेगी।”  

तीन-तीन मंजुलिका

सूत्र ने ये भी कहा कि मेकर्स इस गाने में कार्तिक आर्यन को भी लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। बता दें, ‘भूल भुलैया’ और ‘भूल भुलैया-2’ में ‘आमी जे तोमार’ गाने पर क्रमश: विद्या बालन और कार्तिक आर्यन ने डांस किया था। दोनों ने ये गाना मंजुलिका बनकर परफॉर्म किया था। ऐसे में फैंस ये सोच-सोचकर उत्साहित हो रहे हैं कि अगर ‘भूल भुलैया-3’ में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित तीनों इस गाने पर डांस करेंगे तो क्या तीनों मंजुलिका बनेंगे?

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें