When Akshara Singh allegations after breakup with Pawan Singh said threats were given to kill her जान से मारने की धमकी, भद्दे मैसेज.... जब पवन सिंह पर अक्षरा सिंह ने लगाए सनसनीखेज आरोप, Bhojpuri Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़भोजपुरीWhen Akshara Singh allegations after breakup with Pawan Singh said threats were given to kill her

जान से मारने की धमकी, भद्दे मैसेज.... जब पवन सिंह पर अक्षरा सिंह ने लगाए सनसनीखेज आरोप

अक्षरा सिंह और पवन सिंह के किस्से एक वक्त पर बहुत मशहूर रहे हैं। फिर वे अलग हो गए। पवन सिंह ने चोरी छिपे किसी और से शादी कर ली थी और अक्षरा को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसके बाद अक्षरा ने ब्रेकअप कर लिया।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 4 Sep 2023 04:52 PM
share Share
Follow Us on
जान से मारने की धमकी, भद्दे मैसेज.... जब पवन सिंह पर अक्षरा सिंह ने लगाए सनसनीखेज आरोप

भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह और पवन सिंह का रिलेशनशिप काफी चर्चाओं में रहा। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया। उस दौरान पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने साथ में बहुत सी फिल्मों में काम किया। स्क्रीन पर उनकी जोड़ी को फैन्स पसंद करते। पर्दे पर जब वह रोमांस करते तो आग लगा देते। आज भी उनके हिट गाने याद किए जाते हैं। सभी को उम्मीद थी कि वे शादी के बंधन में बंधेंगे लेकिन फिर पवन सिंह ने किसी और से शादी कर ली। यह बात अक्षरा को बाद में पता चली। अक्षरा का कहना था कि पवन चाहते थे वह शादी के बाद भी उनके साथ रहें लेकिन यह उन्हें मंजूर नहीं था। उन्होंने ब्रेकअप कर लिया। फिर अक्षरा मीडिया में आईं और पवन पर धमकियां देने का आरोप लगाया।

लोगों की सोच का नहीं पड़ता असर
अक्षरा का कहना था कि पवन ने उन्हें दूसरे लोगों से धमकियां दिलवाईं। उनके लिए बहुत मुश्किल भरे दिन थे। आज तक से बात करते हुए अक्षरा ने कहा था, 'सुबह से लेकर रात और फिर सुबह 5 बजे से जो गंदी-गंदी गालियां, धमकियां मैसेज आते थे। कहा जाता था मुझे मार दिया जाएगा, का ट दिया जाएगा। कैरेक्टर पर सवाल उठाए गए। बहुत अभद्र बातें होती थीं। मुझे यह बात कहने में शर्म नहीं आती है क्योंकि मैं गलत नहीं थी। जो गालियां देते हैं वे गलत होते हैं। आपकी गालियों से एक वक्त पर असर पड़ता था कि लोग क्या सोच रहे हैं। वे क्या कहेंगे। बहुत सोचा यह सब। फिर लगा हटाओ इन सबको। तुम अपनी सोच अपने पास रखो। अगर तुमने कुछ बोला तो वे मेरे शरीर को थोड़े ना छू गया। सोचने वाले की नजर होती है वे हमारी इज्जत का आंकलन नहीं कर सकते। हमारी इज्जत हमारे शरीर के भीतर है। वह देखने वाले के नजर में नहीं है। जिस दिन मैंने यह सोच लिया उसके बाद से पलटकर नहीं देखा।'

'प्यार करने वाले ज्यादा'
अक्षरा कहती हैं, 'जितने निगेटिव लोग हैं उसके कहीं ज्यादा करोड़ों दीवाने हैं मेरे, जो मुझे बहुत प्यार करते हैं। मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।' धमिकयों के बाद क्या अक्षरा को डर लगा? इस पर वह कहती हैं, 'मुझे इतना डरा दिया गया कि उसके बाद वह डर खत्म हो गया। मैंने झेलत-झेलते खुद को ऐसा कर लिया कि अब फर्क पड़ना बंद हो गया। आखिर में आप क्या कर लोगे मार ही दोगे ना? उससे ज्यादा तो कुछ नहीं कर सकते। तो मुझे ये चीजें क्या डराएंगी।'