रानी चटर्जी ने शुरू की वेब सीरीज की शूटिंग, सेट की तस्वीरों को देख फैन्स बोले 'चांद सा रोशन चेहरा...'
Rani Chatterjee Web Series Shooting: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने नई वेब सीरीज (Rani Chatterjee Web Series) की शूटिंग शुरू कर दी है। सेट से ही उन्होंने एक साथ कई खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बिंदास एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर उनके नए-नए पोस्ट वायरल होते रहते हैं। अपने बेबाकपन से फैन्स का दिल जीतने वाली रानी चटर्जी नए फोटोशूट से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। नई तस्वीरों में रानी चटर्जी की खूबसूरती देखते ही बन रही है और फैन्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कुछ ही मिनट पहले सामने आई रानी चटर्जी की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।
रानी चटर्जी ने शुरू की शूटिंग
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा है, 'शूटिंग टाइम...।' अगर आप रानी चटर्जी की इस पोस्ट के हैशटैग्स को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि उन्होंने किसी नई वेब सीरीज की शूटिंग शुरू की है। बता दें कि रानी चटर्जी इन दिनों अपने एक्टिंग करियर पर लगातार फोकस कर रही हैं। उनकी कोशिश है कि वह हर एक मीडियम पर काम करें और अपने फैन्स को हमेशा एंटरटेन करें। सामने आई तस्वीरों में रानी चटर्जी पीले रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं और एक तस्वीर में वह खूबसूरती के साथ पोज दे रही हैं।