Rakesh Mishra Shilpi Raj Rimson Kaur New Bhojpuri Song Raja Shaq Na Kari Release On Youtube 'राजा शक ना करी' गाना लेकर आए हैं राकेश मिश्रा, कुछ ही देर में मिले 2 मिलियन व्यूज, Bhojpuri Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़भोजपुरीRakesh Mishra Shilpi Raj Rimson Kaur New Bhojpuri Song Raja Shaq Na Kari Release On Youtube

'राजा शक ना करी' गाना लेकर आए हैं राकेश मिश्रा, कुछ ही देर में मिले 2 मिलियन व्यूज

'राजा शक ना करी' गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि ये गाना आज कल के उन युवाओं की कहानी को बयां करती है, जो रिलेशनशिप में एक दूसरे पर शक करते हैं। गाने को बेहद मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया गया।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Sep 2023 05:55 PM
share Share
Follow Us on
'राजा शक ना करी' गाना लेकर आए हैं राकेश मिश्रा, कुछ ही देर में मिले 2 मिलियन व्यूज

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो वायरल सेंसेशन राकेश मिश्रा और शिल्पी राज का नया गाना 'राजा शक ना करी' रिलीज हो गया है। इस गाने ने रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। भोजपुरी फैंस राकेश मिश्रा की आवाज के दीवाने हैं, ऐसे में जब उनके साथ शिल्पी राज आ जाएं तो फिर बात ही क्या है। दोनों ने 'राजा शक ना करी' के जरिए अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। इस गाने ने रिलीज के महज कुछ ही घंटों में 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

गाने में नजर आईं पंजाबी क्वीन रिमसन कौर
राकेश मिश्रा और शिल्पी राज के गाने 'राजा शक ना करी' को टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने में राकेश के साथ पंजाबी क्वीन रिमसन कौर नजर आ रही हैं।  'राजा शक ना करी'  सॉन्ग में राकेश और रिमसन की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस ने दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं साथ ही गाने को भी जमकर प्यार दे रहे हैं।  
 

रिलेशनशिप में शक करने वालों पर बना है गना
'राजा शक ना करी' गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा, 'उनका ये गाना आज कल के उन युवाओं की कहानी को बयां करती है, जो रिलेशनशिप में एक दूसरे पर शक करते हैं। गाने को हमने बेहद मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया है। कुछ गलत लोगों की वजह से सच्चे लोग भी शक की बीमारी पाल लेते हैं और अच्छा खासा रिश्ता बर्बाद हो जाता है। ये आज की सच्चाई है। इससे हर कोई इत्तेफाक रखता है।' इसके संगीतकार रौशन सिंह हैं। गीतकार राकेश मिश्रा, निहाल मिश्रा हैं।