पवन सिंह का 'काशी में शिव शंकर' गाने का बजा डंका, यूट्यूब पर मिले इतने मिलियन व्यूज
'काशी में शिव शंकर' गाने को लेकर पवन सिंह ने कहा कि वह भोले बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं। बाबा का आशीर्वाद है कि गाने को श्रद्धालु और संगीत प्रेमी खूब पसंद कर रहे हैं। ये गाना मेरे दिल के बेहद करीब है।
Song Kashi Mein Shiv Shankar Song Out: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मेहनत की है। बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत करने वाले पवन सिंह आज अपनी एक्टिंग से भी दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। अपने अब तक के करियर में पवन ने कई हिट फिल्में और गाने दिए हैं। उनके गानों की धूम हर तरफ देखने को मिलती है। इसी बीच अब उनका एक और नया गाना रिलीज हुआ है। सावन के पावन महीने में पवन सिंह ने अपना एक नया गाना बोलमब लेकर बाए हैं। इस गाने के बोल 'काशी में शिव शंकर' है। इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया।
गाने में किया 'काशी में शिव शंकर' महिमा का बखान
पवन सिंह ने अपने अपने गाने 'काशी में शिव शंकर' में शिव की महिमा का बखान किया है, जो भोले के भक्तों को काफी पसंद आ रहा है। यह गाना बेहद रोमांचक और श्रद्धा से ओत - प्रोत है। इस गाने को कल यानी 9 अगस्त को यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज किया गया है। इस गाने के जरिए पवन सिंह ने शिव भक्तों को इसके धुन पर झूमने को मजबूर कर दिया है।
गाने को लेकर पवन ने कही ये बात
'काशी में शिव शंकर' गाने को लेकर पवन सिंह ने कहा कि वह भोले बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं। बाबा का आशीर्वाद है कि हमारे गाने को श्रद्धालु और भोजपुरी संगीत प्रेमी खूब पसंद कर रहे हैं। यह गाना मेरे दिल के करीब है और इस गाने की मेकिंग भी भव्य पैमाने पर की गई है। जल्द ही हम अपनी कई नई फिल्में भी लेकर आ रहे हैं। बता दें कि गाना 'काशी में शिव शंकर' को पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है और इसके म्यूजिक वीडियो में वे खुद अलग - अलग रूप में नजर आए हैं। उनके साथ इस गाने में सौम्या पांडेय हैं। गीतकार भागीरथ पाठक और संगीतकार शुभम राज SBR हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।