Pawan Singh Akanksha Puri Song: आकांक्षा पुरी को देखे बिना पवन सिंह को चैन नहीं, 90s की याद दिला देगा गाना
बिग बॉस ओटीटी फेम आकांक्षा पुरी और पवन सिंह का एक गाना तुझे ना देखूं तो चैन इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। यह 5वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है और अभी तक लाखोंं लोगों ने देख लिया।

आकांक्षा पुरी ने इस साल 'बिग बॉस ओटीटी 2' में हिस्सा लिया था। जद हदीद के साथ उनका किस काफी चर्चा में रहा। बाद में सलमान खान ने इसे लेकर आकांक्षा और जद को लताड़ भी लगााई थी। एक्ट्रेस का कहना था कि उन्होंने टास्क के लिए ऐसा किया था और उन्हें कोई पछतावा नहीं है। 'बिग बॉस' में उनका सफर बहुत लंबा नहीं रहा था और जल्द ही बाहर हो गईं। उसके बाद उन्होंने पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के साथ एक भोजपुरी गाना शूट किया था जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं। आकाक्षा और पवन का गाना 'तुझे ना देखूं तो चैन' कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ और यह लगातार ट्रेंडिंग में बना हुआ है।
इतने मिलियन तक पहुंचे व्यूज
गाने को 29 सितंबर को रिलीज किया गया और अभी यह 5वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इसे 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। पवन के गानों के लिए 15-20 मिलियन वैसे भी कोई बड़ा नंबर नहीं है। जिस तेजी से व्यूज के नंबर्स बढ़ हैं उससे लग रहा है यह अलग ही रिकॉर्ड सेट करने वाला है। गाने को यूट्यूब के टिप्स भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया। इसे पवन सिंह के साथ कल्पना पटवारी ने आवाज दी है। लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास के हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है।
यहां देखें पवन और आकांक्षा का वीडियो:
दिव्या भारती पर फिल्माया गया था गाना
यह गाना मूलरूप से 1993 में आई फिल्म में 'रंग' का है। फिल्म में दिव्या भारती और कमल सदनह ने लीड रोल किया। भोजपुरी गाने में इसका एक लाइन ही है जबकि बाकी लिरिक्स भोजपुरी में है। हिंदी में गाने को कुमार सानू और अलका याग्निक ने गाया है। हाल के दिनों में भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसे कई गाने देखने को मिल रहे हैं जो बॉलीवुड से लिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।