गाड़ी के बोनट पर खेसारी लाल यादव ने रानी से यूं किया रोमांस, शिल्पी राज का फिर चला जादू
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने साथ में अनेकोंं गाने गाए हैं। दोनों की आवाज भोजपुरी इंडस्ट्री में हिट है। उनका एक गाना डबल खिड़की कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ जिसे अभी तक 29 मिलियन लोगोंं ने देख लिया।

खेसारी लाल यादव और भोजपुरी मॉडल रानी का एक बेहद पॉपुलर गाना 'डबल खिड़की' हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ। इस गाने को काफी लोग देख रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं। खेसारी का यह गाना जब आप सुनेंगे तो आपका मन भी थिरकने को करेगा। गाने में रानी आती हैं और वह खेसारी लाल यादव का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही हैं। वह गाना गाती है और बताती हैं कि वह उनसे कितना प्यार करती है। वीडियो में रानी और खेसारी की केमेस्ट्री जच रही है और उनके डांस मूव्स भी कमाल के हैं। गाना इसी साल अगस्त में रिलीज हुआ और व्यूज के मामले में रिकॉर्ड सेट करता हुआ दिख रहा है।
शिल्पी राज और खेसारी ने गाया गाना
वीडियो की शुरुआत में रानी गाड़ी की बोनट पर खड़ी हैं और एंट्री लेती हैं। उन्होंने येलो कलर का लहंगा पहना है। खेसारी भी येलो शर्ट और धोती में हैं। दोनों कभी बोनट पर बैठकर रोमांस करते हैं तो कभी डांस करते दिखते हैं। वीडियो में आगे रानी मरून रंग की साड़ी पहनती हैं जो कि उन पर काफी जचता है। खेसारी ने भी उनके साथ मैच करता हुआ कुर्ता पहना है। इस गाने को खेसारी के साथ शिल्पी राज ने गाया है।
लाखों लोगों ने देख डाला वीडियो
'डबल खिड़की' को यूट्यूब पर 29 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इस गाने के लिरिक्स अभिषेक भोजपुरिया ने लिखे हैं और म्यूजिक मोनू सिन्हा के हैं। वीडियो को पवन पाल और श्रवण पाल ने डायरेक्ट किया है। यह गाना फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है। कमेंट सेक्शन में एक फैन ने कहा कि गायक की आवाज जादुई है और उनके बहुत सारे दीवाने हैं। एक अन्य शख्स ने कहा कि खेसारी के बिना भोजपुरी संगीत का मजा ही नहीं आता। एक यूजर ने कहा कि शिल्पी के बिना भोजपुरी गाने अधूरे लगते हैं।