Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़भोजपुरीDinesh Lal Yadav and Aamrapali Dubeys suhagrat comedy scene from Nirhua Hindustani gone viral on Youtube watch video - Entertainment News India

सुहागरात पर आम्रपाली दुबे ने खेसारी लाल यादव को मारी लात, वायरल हो रहा है 'निरहुआ हिंदुस्तानी' का कॉमेडी सीन

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) अपनी दमदार अदाकारी से हर एक सीन में जान भर देते हैं। कॉमेडी हो या इमोशनल या फिर किसी सीन में गुंडों के छक्के छुड़ाने हो...हर सीन...

Garima Singh टीम, लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 March 2022 02:00 PM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) अपनी दमदार अदाकारी से हर एक सीन में जान भर देते हैं। कॉमेडी हो या इमोशनल या फिर किसी सीन में गुंडों के छक्के छुड़ाने हो...हर सीन में उनकी अदाकारी देखते ही बनती है। यूट्यूब पर उनकी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी (Nirhua Hindustani) का एक कॉमेडी सीन जमकर वायरल हो रहा है। इस फिल्म में उनके साथ आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की जोड़ी दिखी थी। वायरल हो रहे कॉमेडी सीन में निरहुआ के साथ उनकी मजेदार केमेस्ट्री देखते ही बन रही है। इस खास सीन में कुछ ऐसा होता है कि दिनेश लाल यादव का किरदार अपने ही सुहागरात पर गिड़गिड़ाने लगता है। 

लोग दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन
यूट्यूब पर इस कॉमेडी सीन को लोग बार-बार देख रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। निरहुआ हिंदुस्तानी के इस कॉमेडी सीन को देखने वाले ज्यादातर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर यह मजेदार सीन किस फिल्म का है? एक यूजर ने लिखा है, 'मुझे भोजपुरी तो नहीं आती है लेकिन यह सीन देखकर बड़ा मजा आया।' एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी जबरदस्त है।'
 

निरहुआ हिंदुस्तानी ने की थी खूब कमाई 
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली की जोड़ी हमेशा ही धमाल मचाती है। निरहुआ हिंदुस्तानी में दोनों की केमेस्ट्री ने आग ही लगा दी थी। फिल्म की कहानी और गानों को तो लोग आज भी अपने जेहन से नहीं निकाल पाए हैं। बिहार में इस फिल्म ने खूब कमाई की थी। लोगों को यह फिल्म इतनी पसंद आई कि बाद में इसके कई पार्ट्स बनाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें