BJP MP ravi kishan daughter ishita shukla to join armed forces under agneepath scheme fans praises डिफेंस ज्वाइन करेंगी भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी, लोग बोले- राजनेता केवल वोट के लिए...., Bhojpuri Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़भोजपुरीBJP MP ravi kishan daughter ishita shukla to join armed forces under agneepath scheme fans praises

डिफेंस ज्वाइन करेंगी भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी, लोग बोले- राजनेता केवल वोट के लिए....

Ravi Kishan Daughter: भोजपुरी अभिनेता और सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला बहुत जल्द डिफेंस ज्वाइन करने वाली हैं। इस खबर के सामने आते ही अभिनेता के सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 June 2023 01:11 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस ज्वाइन करेंगी भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी, लोग बोले- राजनेता केवल वोट के लिए....

जाने-माने अभिनेता और सांसद रवि किशन की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है। दरअसल, उनकी बेटी इशिता शुक्ला जल्द डिफेंस फोर्स में शामिल होने वाली हैं। पिछले साल जब भारत सरकार ने अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी तब रवि किशन की बेटी ने इस योजना के तहत फोर्स जॉइन की इच्छा जताई थी। वहीं एक साल बाद इशिता ने अपने सपनों की उड़ान भर ली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वह जल्द ही भारतीय सेना का हिस्सा बनने वाली हैं।

सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता
जब से यह खबर सामने आई है तब से लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रवि किशन को बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'एक समय था जब यह सवाल अक्सर उठता था कि राजनेता अपने बेटों और बेटियों को सेना में क्यों नहीं भेजते हैं? क्या राजनेता केवल वोट के लिए ही देशभक्ति की बात करते हैं? वहीं आज समय है जब हम गर्व से रवि किशन जैसे राजनेताओं का उदाहरण देकर लोगों को गलत साबित कर सकते हैं। सभी विकल्पों के होते हुए इशिता ने सेना को चुना!' 

लोगों ने इशिता को बताया प्रेरणास्त्रोत
दूसरे यूजर ने लिखा, 'वह आसानी से अभिनेत्री बन सकती थीं और लाइम लाइट में आ सकती थी। लेकिन, उन्होंने देश की सेवा के लिए सूरज की रोशनी और गौरव को चुना!!' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इशिता की महान उपलब्धि देशभर के युवा के लिए प्रेरणास्त्रोत है, बहुत बहुत बधाई हो बहादुर इशिता और आपकें सारे परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं! शुभकामनाएं माननीय सांसद।'

क्या है अग्निपथ योजना? 
भारतीय सेना के तीन अंगों थलसेना, वायुसेना और नौसेना में क्रमश: जवान, एयरमैन और नाविक के पदों पर भर्ती के लिए रक्षा मंत्रालय ने अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत भर्ती होने वाले कैंडिडेट्स को अग्निवीर कहा जाता है। अग्निवीर बनने के लिए 17.5 साल से 21 साल की उम्र में आवेदन करना होता है।