Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़भोजपुरीBhojpuri Superstar Pradeep Pandey Chintu And Smrity Sinha Song Pandey Ji Ke Chumma Release On Youtube

Pandey Ji Ke Chumma: प्रदीप पांडेय चिंटू का 'पांडे जी के चुम्मा' गाना रिलीज, स्मृति सिन्हा संग जमी जोड़ी

पिछले साल प्रदीप पांडे ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए। फिल्मों के साथ ही चिंटू के गाने भी काफी धमाल मचाते रहते हैं। ऐसे में अब उनका एक और नया गाना रिलीज हो गया है। उनका ये सॉन्ग काफी शानदार है।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 Aug 2023 04:49 PM
share Share
Follow Us on

Pandey Ji Ke Chumma Song Release: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू उन स्टार्स में से हैं, जिनकी फिल्में रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा जाती हैं। पिछले साल प्रदीप पांडे ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए। फिल्मों के साथ ही चिंटू के गाने भी काफी धमाल मचाते रहते हैं। ऐसे में अब उनका एक और नया गाना रिलीज हो गया है। उनका ये सॉन्ग काफी शानदार है। इस गाने का टाइटल 'पांडे जी के चुम्मा' है। इस रोमांटिक सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

चिंटू की आने वाली फिल्म का है ये गाना  

प्रदीप पांडे  के लेटेस्ट रोमांटिक सॉन्ग  'पांडे जी के चुम्मा' को पवन परदेसी और प्रियंका सिंह ने गाया है। ये गाना उनकी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म 'सजन रे झूठ मत बोलो' का है। इस गाने में प्रदीप पांडे चिंटू और एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा पर फिल्माया गया है। गाने में उनकी जोड़ी काफी हॉट  नजर आ रही है। बता दें कि फिलहाल अभी इस गाने का ऑडियो रिलीज किया गया है और वीडियो के जगह गाने की कुछ वीडियो क्लिप व फोटोग्राफ को दिखाया गया है।

गाने में स्मृति के  रोमांटिक पोज ने लूटा फैंस का दिल

इस गाने के वीडियो क्लिप और फोटोग्राफ से साफ पता चल रहा है कि ये गाना बेहद रोमांटिक है। इस गाने में प्रियंका की आवाज का जादू फैंस पर चढ़कर बोल रहा है। गाने में चिंटू और स्मृति के 3 रोमांटिक पोज में दिए हुए फोटो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को बखूबी देख जा सकता है। इस गाने के ऑडियो को इतना पसंद किया जा रहा है, तो इसका वीडियो भी यकीनन काफी धमाल मचाएगा। बता दें कि 'पांडे जी के चुम्मा' भोजपुरी फिल्म 'सजन रे झूठ मत बोलो' का है। मेन लीड में प्रदीप पांडेय चिंटू और स्मृति सिन्हा की रोमांटिक जोड़ी देखी जा सकती है। मूवी के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे, अभय सिन्हा और टीनू वर्मा हैं। निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें