Bhojpuri Songs on SDM Jyoti Maurya and Alok Maurya Going Viral on Youtube SDM ज्योति मौर्या और आलोक पर धड़ल्ले से बनने लगे भोजपुरी गाने, टाइटल सुन रह जाएंगे हैरान, Bhojpuri Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़भोजपुरीBhojpuri Songs on SDM Jyoti Maurya and Alok Maurya Going Viral on Youtube

SDM ज्योति मौर्या और आलोक पर धड़ल्ले से बनने लगे भोजपुरी गाने, टाइटल सुन रह जाएंगे हैरान

SDM ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के ऊपर भोजपुरी सिंगर्स धड़ल्ले से गाने बनाने लगे हैं। कोई अपने गाने में ज्योति मौर्या पर आरोप लगा रहा है तो कोई आलोक को गलत बता रहा है। यहां देखिए इन गानों के टाइटल्स।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 July 2023 04:01 PM
share Share
Follow Us on
SDM ज्योति मौर्या और आलोक पर धड़ल्ले से बनने लगे भोजपुरी गाने, टाइटल सुन रह जाएंगे हैरान

भोजपुरी गायक काफी क्रिएटिव हैं। वे हर मुद्दे पर गाने बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर देते हैं। कभी ‘सर्जिकल स्ट्राइकल’ तो कभी ‘धारा 370’ पर अपनी राय रखते हुए दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसी ही किया। उन्होंने ट्रेंडिंग एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या केस पर गाने बनाने शुरू कर दिए। बता दें, उनके गाने यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

इस गाने को मिले सबसे ज्यादा व्यूज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या पर एक या दो नहीं बल्कि 10 से भी ज्यादा गाने बने हैं। इन गानों पर लाखों व्यूज आ रहे हैं। कई सिंगर्स तो हकीकत जाने बिना आलोक मौर्या को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं कुछ अपने गानों के जरिए आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या की शादी से लेकर अफेयर तक की कहानी बता रहे हैं। खबर लिखने तक इन गानों में से सबसे ज्यादा व्यूज चंदा शर्मा द्वारा गाए गाने 'एसडीएम ज्योति मौर्या आलोक मौर्या चालीसा' को मिले हैं।

ये गाने भी हो रहे हैं वायरल
इसके अलावा रितीक पांडे के गाने 'एसडीएम बनते ही भूल गईलु', रवि भारती यादव के 'एसएडीएम जईसन मउगी न मिले गाया है', ओम प्रकाश दिवाना के ‘बेवफा एसडीएम ज्योति उर्फ आलोक मौर्या को इंसाफ’ और शिवानी सिंह के ‘राजा एसडीएम बना दा धोखा ना देहम’ गाने को यूट्यूब पर पसंद किया जा रहा है।