Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़भोजपुरीBhojpuri Film Main Tere Ishq Mein OFFICIAL TRAILER Release Prince Rajput Payas Pandit

'मैं तेरे इश्क में' का ट्रेलर रिलीज, खतरनाक उग्रवादियों के चंगुल से स्कूली बच्चों को बचाएंगे प्रिंस सिंह राजपूत

भोजपुरी फिल्म "मैं तेरे इश्क में" के ट्रेलर की शुरुआत एक्शन सीन से होती है, जिसमें कुछ स्कूली बच्चों को उग्रवादियों द्वारा होस्टेज बना दिया जाता है। इसके बाद एंट्री होती है प्रिंस सिंह की।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Aug 2023 04:25 PM
share Share
Follow Us on

Main Tere Ishq Mein OFFICIAL TRAILER Release: भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही हैं। बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की तरह ही अब भोजपुरी फिल्मों  में भी जमकर एक्शन देखने को मिल रहा है। भोजपुरी फिल्म "मैं तेरे इश्क में" का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर एंटर10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसमें प्रिंस सिंह राजपूत का खतरनाक एक्शन देखने को मिल रहा है। साथ ही साथ इस फिल्म में एक खूबसूरत सी रोमांटिक स्टोरी भी आपको देखने को मिलेगी।  फिल्म का ट्रेलर रिलीज के साथ ही वायरल भी होने लगा है। ट्रेलर में गाने भी एक से बढ़कर एक नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता अवधेश कुमार सिंह है, जबकि निर्देशक अजय कुमार हैं।

एक्शन  से भरपूर है फिल्म 

भोजपुरी फिल्म "मैं तेरे इश्क में" के 4 मिनट, 49 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत एक्शन सीन से होती है, जिसमें कुछ स्कूली बच्चों को उग्रवादियों द्वारा होस्टेज बना दिया जाता है। इसके बाद एंट्री होती है फिल्म के मुख्य अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत का, जो  बच्चों को उग्रवादियों के हाथों से छुड़ा लेते हैं। उसके बाद ट्रेलर में फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है जो बेहद रोचक है। इसी बीच फिल्म की अभिनेत्री पायस पंडित की एंट्री होती है। इसके बाद फिर यहां से एक प्रेम कहानी भी फिल्म में देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म में प्रिंस सिंह राजपूत एक अंडरकवर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसका खुलासा क्लाइमैक्स में होता है। यह फिल्म बेहद शानदार मालूम पड़ती है। 

ये कलाकार भी निभा रहे हैं फिल्म में अहम भूमिका

आपको बता दें कि  फिल्म "मैं तेरे इश्क में" में प्रिंस राजपूत, पायस पंडित के अलावा भोजपुरी के जाने-माने विलेन अवधेश मिश्रा के साथ अनीता रावत, विनीत विशाल व अन्य मुख्य भूमिका में हैं। निर्देशक अजय कुमार और निर्माता अवधेश कुमार सिंह हैं । छायांकन रवि चंदन का है।  संगीतकार सुदीप साजन और गीतकार विनय बिहारी, संतोष उत्पाती, अजीत मंडल, सुदीप साजन हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें