Bhojpuri actress Namrata Mallas hot dance moves on remix song netizens praises her for confidence watch video - Entertainment News India भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने समंदर किनारे लगाए ठुमके, वायरल हुआ बोल्ड अंदाज, Bhojpuri Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़भोजपुरीBhojpuri actress Namrata Mallas hot dance moves on remix song netizens praises her for confidence watch video - Entertainment News India

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने समंदर किनारे लगाए ठुमके, वायरल हुआ बोल्ड अंदाज

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Bhojpuri Actress Namrata Malla) की सोशल मीडिया पोस्ट का इंतजार फैन्स बड़ी ही बेसब्री से करते हैं। नम्रता हर बार अपने पोस्ट से धमाल मचा ही देती हैं। कुछ घंटे पहले...

Garima Singh टीम, लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 March 2022 01:55 PM
share Share
Follow Us on
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने समंदर किनारे लगाए ठुमके, वायरल हुआ बोल्ड अंदाज

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Bhojpuri Actress Namrata Malla) की सोशल मीडिया पोस्ट का इंतजार फैन्स बड़ी ही बेसब्री से करते हैं। नम्रता हर बार अपने पोस्ट से धमाल मचा ही देती हैं। कुछ घंटे पहले ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं। सामने आए इस वीडियो में नम्रता मल्ला के डांस मूव्स वाकई में इतने कातिलाना हैं कि इनसे निगाहें हटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा है। इस वीडियो में उनके साथ एक शख्स भी नजर आ रहा है और दोनों की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है। 

नम्रता मल्ला ने किया बोल्ड डांस
इस वीडियो में नम्रता मल्ला मॉडल सूरज वर्मा के साथ दिख रही हैं। वीडियो में दोनों रीमिक्स गानों पर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। नम्रता मल्ला ब्लैक रंग की ब्रालेट और डेनिम शॉर्ट्स में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उनकी हर अदा कमाल की है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है, 'नम्रता जी आपका जवाब नहीं है...आप कमाल हो...।' एक दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया है, 'समंदर में नहाके नमकीन हो गई हो मल्ला जी..।'

अपना डांस स्कूल चलाती हैं नम्रता
बता दें कि नम्रता मल्ला एक पॉपुलर कोरियोग्राफर भी हैं और दिल्ली में वह एक डांस स्कूल भी चलाती है। नम्रता का एक यूट्यूब चैनल भी है जहां पर वह ऑनलाइन डांस क्लासेस भी देती हैं। कम समय में ही जिस तरह से नम्रता मल्ला ने इंडस्ट्री में नाम कमाया है वह काबिलेतारीफ है। नम्रता मल्ला हाल ही में रिलीज हुए गाने दो घूंट से ही चर्चा में आई थी। इस गाने में उनके साथ साउथ सुपरस्टार खेसारी लाल यादव नजर आए थे। इस गाने में नम्रता मल्ला ने अपने लटकों-झटकों से आग ही लगा दी थी।