'मेरी बेटी दो दिनों तक कमरे में...' भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां ने लाइव आकर बताई चौंकाने वाली बात
26 मार्च की सुबह वाराणसी के होटल में आकांक्षा का शव पंखे से लटकता हुआ मिला था। इस खबर ने उनके परिवार और पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। आकांक्षा की मौत के बाद उनकी मां का बुरा हाल है।
Akanksha Dubey: भोजपुरी सिनेमा की राइजिंग स्टार आकांक्षा दुबे के निधन को आज करीब चार महीने बीत चुके हैं। आकांक्षा की मौत पर आज भी यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है। 26 मार्च की सुबह वाराणसी के होटल में आकांक्षा का शव पंखे से लटकता हुआ मिला था। इस खबर ने उनके परिवार और पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। इस मामले में आकांक्षा की मां मधु दूबे ने भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह पर एक्ट्रेस की हत्या का आरोप लगाया था। वहीं, अब खुद आकांक्षा की मां ने लाइव आकर इस पूरे मामले में कई चौंकाने वाले दावे किए हैं।
लाइव आकर फूट-फूटकर रोईं आकांक्षा की मां
दिवंगत एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे शनिवार को बेटी के इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव आईं। पूरे लाइव वीडियो में वह अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाती रहीं। उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री को अपना परिवार मानती थी। कहती थी मैं अकेली कहां हूं मां सब लोग हैं मेरे साथ। कहां था वो परिवार जब मेरी बेटी वहां दो दिनों तक कमरे में लावारिश पड़ी थीा। मेरी बेटी को गए 4 महीने बीत गए। क्या हुआ इस केस में। अब कोई सामने क्यों नहीं आ रहा है। मेरी बेटी की मौत के बाद न कोई मिलने आया न ही किसी ने बोला कि हां आकांक्षा को न्याय मिलना चाहिए। सब चुप्पी साधकर बैठे हैं, किसको बचाना चाहते हैं नहीं पता।
भोजपुरी के तीनों सांसद कहा है आज
आकांक्षा की मां ने आगे कहा, 'मेरी बेटी का जो परिवार था वो मेरे घर आए थे। पवन सिंह, गुंजन सिंह, राकेश मिश्रा, अक्षरा सिंह ये लोग आए थे घर इनके चेहरे से साफ पता चला रहा था कि ये लोग दुखी हैं। बाकी लोग कहां हैं। आज भोजपुरी से ही तीन सांसद हैं रवि किशन, मनोज तिवारी, निरहुआ, लेकिन कोई नहीं आया अगर ये चाह लेते तो मेरी बेटी को इंसाफ मिल जाता। सबको पता था कि मेरी बेटी के साथ क्या होता था, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। सब लोग गुनहगार को बचा रहे है। क्या करण मैं भी ये जानना चाहती हूं। सब लोग समर सिंह को बचाने को कोशिश कर रहे हो याद रखना वो कल किसी और के साथ भी ऐसा कर सकता है।
अरविंद अकेला कल्लू को लेकर कही इतनी बड़ी बात
परसो कल्लू मेरे घर आया था, मुझे लगा कि वो मेरे घर मेरा दुख बांटने आया है, लेकिन वो तमाशा देखने आया था कि हम किसी हाल में हैं। परसो वो मीडिया के सामने आया उसने कहा, 'समर भईया ऐसे नहीं हैं। समर सिंह को कल्लू कितना जानता था, आकांक्षा के साथ समर क्या करता था इसका मतलब कल्लू सब जानता है। कल्लू कहता है कि जो हो गया सो हो गया। अब बीच का कोई रास्ता निकाला जाए।' इस तरह की कई और बातें आकांक्षा की मां ने लाइव वीडियो कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।